
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस को काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में अरमान और अभीरा भले ही दूर हो रहे हैं लेकिन आज भी अरमान अभीरा के लिए परिवार से भिड़ गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कियारा ने 25 लाख का गिटार खरीदा है और वो अभीर को देना चाहती है लेकिन चारू से रोकती है लेकिन कियारा रुकने वाली नहीं है। जबकि अभीरा कोर्ट में लेट पहुंचने वाली है और आज के एपिसोड में अरमान और अभीरा में लड़ाई होने वाली है।
अभीर से मिलेगी चारू
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज पोद्दार परिवार में बसंत पंचमी का त्योहार सेलिब्रेट हो रहा है। विद्या और कावेरी दुआ करती हैं कि अरमान और अभीरा का रिश्ता टूट जाए,जबकि माधव, मनीषा और बाकी लोग कहते हैं कि अरमान और अभीरा का रिश्ता कभी न टूटे। दूसरी तरह चारू को अभीर फोन करता है और मिलने के लिए बुलाता है, हालांकि चारू मिलने से मना कर देती है।आर्यन चारू की बात सुन लेता है कि वो कियारा के लिए अपने प्यार की बली दे रही हैं। हालांकि जल्दी ही चारू और अभीर की शादी को दोनों परिवारों की मंजूरी मिलने वाली है।
1 हफ्ते बाद होगा अरमान- अभीरा का तलाक
उधर अभीरा कोर्ट नहीं पहुंची है तो कोर्ट ने अगले हफ्ते की तारीख दे दी है। अरमान अभीरा को ढूंढता है तो वो आरके के साथ है। अब दोनों को साथ देखकर वो उनका पीछा करता है और अस्पताल पहुंच जाता है। वहां वो देखता है कि आरके अभीरा के बालों में गजरा लगा रहा है। वो उस बात का गलत मतलब निकाल लेता है और अभीरा से लड़ता है लेकिन अभीरा का कहना है कि ये सब को आरके की बीमार मां के लिए कर रही हैं।
असली मां से मिलेगा अरमान
आने वाले एपिसोड में अभीरा दादीसा को एक गुंडे को पैसे देते देख लेगी और वो पता लगाएगी की दादीसा ने ऐसा क्यों किया। जबकि अरमान की असली मां यानी शिवानी अस्पताल से भाग गई है और अरमान की गाड़ी के सामने आ गई है…हालांकि अरमान अपनी मां को नहीं पहचान पाता है।