
नई दिल्ली। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को भा रहा है क्योंकि शो में रोजाना कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान और अभीरा बारिश में फंस गए थे और अरमान को अभीरा के साथ समय बिताना अच्छा लग रहा है, दोनों एक दूसरे के करीब भी आ जाते हैं लेकिन तभी अभीरा को चोट लग जाती है और अरमान अभीरा को उसी अस्पताल में लेकर जाता है,जहां माधव भर्ती है। आज अरमान और रूही की मेहंदी की रस्म होने वाली है और अभीरा ने अरमान से अपने दिल की बात कह दी है।
अभीरा ने कही दिल की बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि दादीसा अभीरा को आदेश देती है कि वो दोबारा अरमान और अभीरा के लिए मेहंदी बनाए। ये काम अभीरा के लिए बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी वो करती है लेकिन पहले ही अरमान के साथ में अभीरा के नाम की मेंहदी लग चुकी है। अरमान रूही को मेहंदी लगाता है और मेंहदी की रस्म पूरी होती है। जिसके बाद रूही और बाकी सब शॉपिंग पर निकल जाते हैं और घर में सिर्फ अरमान और अभीरा हैं। अरमान अभीरा को डांस प्रैक्टिक्स कराने के लिए कहता है, जिस दौरान दोनों बहुत करीब आ जाते हैं। अभीरा अपना आपा खो देती है और वहां से चली जाती है। जब अरमान पूछता है कि क्या हुआ तो अभीरा अपने दिल की बात अरमान से कहती है कि उसने बहुत कोशिश की वो प्यार न करे, लेकिन तुम्हारी अच्छाईयों की वजह से तुमसे प्यार हो ही गया।
अभीरा को अरमान से दूर करेगी रूही
अरमान से बात सुनकर हैरान हो जाता है और कहता है कि तुम कैसे प्यार कर सकती हो,तुमने तो कहा था कि तुम्हें मुझसे प्यार नहीं होगा। अब ये बात अभीरा को बुरी लग जाती है और वो अरमान से प्यार करने के लिए माफी मांगती है। अब अभीरा का दिल टूट चुका है और वो मूव ऑन करने के लिए तैयार है। इसलिए अब वो पूरी जिम्मेदारी के साथ अरमान और रूही की शादी कराने वाली है,जबकि अरमान को बुरा लग रहा है कि वो अभीरा की मन की बात नहीं समझ पाया। आने वाले एपिसोड में रूही को भी ये बात बता चल जाएगी कि अभीरा ने अरमान से अपने प्यार का इजहार कर दिया है और वो अब अभीरा को नौकरी से निकाने का प्लान करेगी।