नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों पोद्दार परिवार में अभीरा और अरमान की शादी को लेकर घमासान जारी है। शो में दादीसा ने कॉन्ट्रैक्ट पेपर जो बना दिए हैं, जिनकी शर्तों को अभीरा के लिए पचा पाना मुश्किल हो रहा है। अब कॉन्ट्रैक्ट पेपर को लेकर अरमान और अभीरा के बीच दूरियां आने वाली हैं,जबकि दादासी अभीरा को ब्लैकमेल करने वाली हैं। लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि मनीष फाइनली जान जाएगा की अभीरा अक्षरा और अभिनव की बेटी है।
अरमान-अभीरा की लड़ाई
ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज आप देखेंगे कि कॉन्ट्रैक्ट पेपर पढ़कर अभीरा ने अपना आपा खो दिया है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। अरमान भी अभीरा के पास कॉन्ट्रैक्ट पेपर को लेकर बात करने के लिए जाता है लेकिन अभीरा बिना कुछ सोचे समझे सारा गुस्सा अरमान पर निकाल देती है। वो कहती है कि उसका परिवार उसे गुलाम बनाने की कोशिश कर रहा है और वो चाहता है कि मैं अपना करियर दांव पर लगा दूं। अभीरा का कहना है कि वो अपनी मम्मी का सपना कभी अधूरा नहीं छोड़ेगी। हालांकि वो गुस्से में अरमान की कोई बात नहीं सुनती।
दादीसा के चक्रव्यूह में फंसी अभीरा
वहीं दादीसा कॉन्ट्रैक्ट पेपर लेकर अभीरा के पास पहुंच जाती है और बताती है कि अगर वो साइन नहीं करेगी तो वो लोन की गारेंटर से अपना नाम वापस ले लेगी और कल का फंक्शन जो अभीरा ने रखा है, वो कैंसिल करना होगा। कावेरी अभीरा से कहती है कि कल के फंक्शन में पूरा मीडिया आने वाला है, अगर वो कैंसिल करती है तो उसके मरे हुए माता-पिता की इज्जत का क्या होगा। अब अभीरा दादीसा के चक्रव्यूह में पूरी तरह फंस चुकी है। रूही भी अभीरा के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए आ जाती है। वो कहती है कि तुम्हारे लिए तुम्हारी जिद बड़ी है या माता-पिता की इज्जत।
रूही की हालत होगी खराब
शो में अरमान का एक्सीडेंट भी होने वाला है,जिसके जिम्मेदार अभीरा को ठहराया जाएगा लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में मनीष नथ उतराई के फंक्शन में अभीरा से सवाल करेगा और खुद अपनी आंखों से अक्षरा और अभिनव की फोटो देख लेगा। रूही भी फोटो देखकर बौखलाने वाली है।