
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा अपनी आखिरी इच्छा जाहिर करती है और अरमान को अभीरा की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहती है।अक्षरा कहती है कि युवराज अभीरा का पीछा नहीं छोड़ेगा, वो इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा और तुम ही अभीरा को बचा सकते हो।
अरमान करेगा शादी के लिए हां
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अरमान पर दवाब बना रही है और अरमान के जहन में सिर्फ रूही है लेकिन मरती हुई अक्षरा को देखकर वो शादी करने के लिए हां कर देता है लेकिन अभीरा अरमान से शादी नहीं करना चाहती है। अभीरा कहती है कि ऐसे कौन शादी करता है, और अरमान से ही क्यों।
View this post on Instagram
अक्षरा अभीरा को समझाती है कि उसके पास बहुत कम समय बचा है और उसकी बात मान लें। अक्षरा अभीरा के सामने हाथ जोड़ती है। अब बेचारी अभीरा भी मान जाती है। दूसरी तरफ रोहित की बारात निकल रही है और सभी लोग जमकर नाच रहे हैं। रोहित भी अपनी ही शादी में खूब डांस करता है। गोयनका भी बारात का अच्छे से स्वागत करते हैं। इतना ही नहीं दोनों परिवार मिलकर ही डांस करते हैं लेकिन हमारी रूही की आंखों में आंसू हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा ने छोड़े प्राण
दूसरी तरफ अरमान परेशान है क्योंकि उसने शादी के लिए तो हां कर दी है लेकिन बार-बार उसे रूही से किया वादा याद आ रहा है। अब दिल और दिमाग दोनों ही बंट गया है। अरमान अब रूही को फोन कर अपनी परेशानी बताने की कोशिश करता है लेकिन रूही पहले ही अपना दुख बताने में लग जाती है। अब जैसे ही अरमान रूही को बताने वाला होता है, उतने ही रोहित की बारात आ जाती है और रूही को शादी के लिए जाना पड़ता है और अरमान की बात अधूरी रह जाती है। अब चार जिंदगियां अधर में लटकी हैं और चारों ही परेशान है कि आगे क्या होगा।
View this post on Instagram