newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 January Written Update: कोर्ट में आमने-सामने होंगे अरमान-अभीरा! विद्या को बचाने के लिए बोला जाएगा झूठ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 January Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अभीर को बता देती है कि एक्सीडेंट विद्या ने किया है लेकिन जानबूझकर नहीं किया है। ये सुनकर अभीर भड़क जाता है और अभीरा को सुनाता है कि तुझे नंबर-1 बहू का खिताब मिलना चाहिए क्योंकि अपने भाई को छोड़कर अपने ससुराल वालों का साथ दे रही है।

नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में अरमान और अभीरा के रिश्ते पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि विद्या की वजह से दोनों चाहकर भी साथ नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि बीते एपिसोड में विद्या का सच पूरे परिवार के सामने आ चुका लेकिन फिर भी अरमान अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन सच सामने आने के बाद दोनों परिवार की दुश्मनी और ज्यादा गहरी हो गई हैं।

अभीर को पता चला सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अभीर को बता देती है कि एक्सीडेंट विद्या ने किया है लेकिन जानबूझकर नहीं किया है। ये सुनकर अभीर भड़क जाता है और अभीरा को सुनाता है कि तुझे नंबर-1 बहू का खिताब मिलना चाहिए क्योंकि अपने भाई को छोड़कर अपने ससुराल वालों का साथ दे रही है। अभीरा अभीर को समझाती है कि ऐसा नहीं है लेकिन फिलहाल अभीर कुछ सुनने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विद्या की हालत खराब है और वो अरमान को यकीन दिलाने की कोशिश कर रही है कि ये सब गलती से हुआ है। वो अरमान को बताती है कि उसने अभीर की मदद करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर घबरा गई थी।

रूही छोड़ेगी घर

वहीं रूही ने घर छोड़ने का फैसला लिया है लेकिन कावेरी रूही को रोक लेती है। वो कहती है कि अगर बेटी बनकर अपने घरवालों का साथ देना है तो दक्ष को यहीं छोड़कर जाना होगा। अब रूही चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती है। दूसरी तरफ अरमान और अभीरा मिलते हैं लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं। अरमान का कहना है कि मां से गलती हुई है,  वो कातिल नहीं है लेकिन अभीरा का कहना है कि मां की गलती की वजह से अभीर की जिंदगी बर्बाद हो गई है और सड़क पर तो अंजान लोगों की भी मदद करनी चाहिए।

कोर्ट में पहुंचा केस
आने वाले एपिसोड में अभीरा पूरा सच पता लगाने की कोशिश करेगी तो वही पोद्दार विद्या को बचाने के लिए झूठ बोलने वाले हैं। अब देखना होगा कि कैसे विद्या का सच कोर्ट में अभीरा साबित कर पाती है।