नई दिल्ली। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मजेदार मोड़ आ रहे हैं और दर्शक भी सीरियल को भरपूर प्यार दे रहे हैं। शो में अरमान के मन में अभीरा के लिए प्यार जाग रहा है कि लेकिन फिलहाल वो अपनी खुद की भावनाओं को समझ नहीं पा रहा है और रूही को भी अभीरा से खतरा महसूस होने लगा है। अब रूही अभीरा को नौकरी से निकालने वाली है और इस फैसले में अरमान उसका साथ देगा क्योंकि वो उसे परेशानी में नहीं देख सकता है।
विद्या-माधव के रिश्ते का सच आएगा अरमान के सामने
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान के सामने दादीसा की काली करतूत आ चुकी है। दादीसा अभीरा को ठीक से काम करने के लिए कहती है और उसे उसकी औकात याद दिलाती है कि वो बिक चुकी है लेकिन अभीरा दादीसा को उनकी चेकबुक पकड़ा देती है और कहती है कि चैक गिन लीजिए, एक भी कम नहीं है। दादीसा कहती है कि लड़की तुमने घाटे का सौदा किया है। पहले खुद की शादी की झूठी गवाही दी और फिर पैसे भी नहीं लिए,हम माधव और विद्या का रिश्ता तो वैसे ही संभाल लेते। अब दादीसा के जाते ही अरमान अभीरा से सवाल करता है लेकिन अभीरा बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल जाती है। आज अरमान और रूही का संगीत है और सब लोग संगीत की तैयारी में बिजी हैं। जैसे ही संगीत शुरू होता है तो दादीसा फिर अभीरा को वेटर का काम करने के लिए कह देती है और ये बात अरमान को चुभ जाती है।
संगीत में दादीसा करेगी डांस
जिसके बाद सबसे पहले संगीत में मनीषा और मनोज डांस करते हैं। उसके बाद स्वर्णा और मनीष, फिर दादीसा और विद्या डांस करते हैं। सभी काफी अच्छा डांस करते हैं लेकिन अरमान का ध्यान तो सिर्फ अभीरा पर है और वो समझ नहीं पा रहा है कि अभीरा ने इतनी बड़ी कुर्बानी कैसे और क्यों दे दी। वो अभीरा से बात करना चाहता है लेकिन सभी लोग आस-पास है। अब अरमान अभीरा को बैक स्टेज पकड़ लेता है और सवाल करता है कि मम्मी-पापा के रिश्ते के लिए अपना रिश्ता दांव पर क्यों लगा लिया, लेकिन अभीरा वहां से निकले की कोशिश करती है और पर्दे में फंस जाती है। दोनों ही अब स्टेज के आगे हैं और अभीरा अरमान की बाहों में हैं।ये नजारा देखकर सब हैरान हो जाते हैं,…जिसके बाद अरमान फैसला लेता है कि अभीरा को नौकरी से निकाल देना चाहिए लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा सवाल से सवाल करेगी कि उसमें मसूरी में पैसे क्यों भिजवाए।