
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि रूही के नौ महीने पूरे हो चुके हैं और अरमान और अभीरा मिलकर रूही की गोद भराई की रस्म रखते हैं। अरमान सारी तैयारी खुद करता है। माधव मदद के लिए आगे आता है लेकिन अरमान कहता है कि उसने सब कर लिया है और पूकी के अलावा उसका है कि कौन। आने वाले एपिसोड में रोहित का सच पूरे परिवार को हिला देने वाला है। अभीरा और अरमान चाहते हैं कि वो सच रूही और परिवार के सामने न आए।
रूही की गोद भराई
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि मनीष रूही की गोद भराई में जाने से मना कर रहा है लेकिन अभीर कहता है कि जो हुआ था वो पुरानी बात है लेकिन अब बात पूकी की है, तो हमे जाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अभीरा रूही को तैयार कर रही हैं। वो रूही को पूरे मन से तैयार करती हैं। रूही कहती है कि ये हम दोनों की गोद भराई है तो तैयार हम दोनों को ही होना है। रूही को गोद भराई में बैठायाा जाता है और अभीरा भी साथ में बैठती है लेकिन कुछ महिलाएं अभीरा के बैठने पर सवाल करती हैं कि गोद भराई प्रेग्नेंट महिलाओं की होती है और तुम गर्भवती नहीं हो। बात को संभालने के लिए रूही खड़ी होती है और महिलाओं को संभालती हैं।
अभीरा के सामने आएगा रोहित का सच
वो कहती है कि ये बच्चा अभीरा का है, मैं सिर्फ इसे जन्म दे रही हूं। तो गोद भराई अभीरा की भी होगी। रूही इसी के साथ कमर दर्द का नाटक करती है, जिससे सबका ध्यान हट सके। जिसके बाद सारी रस्में होती हैं और रूही उन्हें शामिल करती है। रस्मों के बाद सभी लोग डांस करते हैं। अभीरा रूही को भी हल्का हल्का डांस करने के लिए कहती है और सभी लोग खुश होते हैं लेकिन तभी अभीरा के पास डॉक्टर का फोन आता है कि रूही की कुछ दवा हॉस्पिटल में रह गई हैं। अभीरा बिना देरी के निकल जाती है लेकिन अरमान को लगता है कि फिर अभीरा के लिए पूकी से ज्यादा कोई और जरूरी है।