
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि कायरव सिंगापुर के लिए निकल रहा होता है लेकिन मुस्कान उसे रोक लेती है और अपने प्यार का इजहार करती हैं। हालांकि मिमी और अभिनव शादी के लिए तैयार नहीं है और अब कायरव अभिनव को मनाने के लिए कसौली पहुंच गया है।
मान जाएगी मिमी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव अक्षरा के घर जाकर अभिनव और नीला मां से बात करने की कोशिश करता है लेकिन अभिनव पहले ही कह देता है कि अगर बात मुस्कान को लेकर है, तो बात को खत्म कर देते हैं क्योंकि मैं अपनी बहन के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता है लेकिन कायरव बताता है कि मुस्कान ने हां कर दी हैं। पहले मैं खुद अपने ही प्यार को नहीं समझ पाया था लेकिन मैं मुस्कान से बहुत प्यार करता हूं। प्लीज आप हमारे रिश्ते को मंजूर कर लीजिए। नीला मां मान जाती है लेकिन अभिनव रिश्ते के लिए मना कर देता है। वो कहता है कि मुस्कान और कायरव दोनों अलग-अलग जगहों से आते हैं और शादी के लिए सिर्फ प्यार का होना जरूरी नहीं है। दूसरी तरफ मुस्कान भी कायरव के घर वालों का दिल जीतने की कोशिश करती है। वो दीवार पर फैमिली फोटो लगाती है, जो गिर जाती है। वो मिमी से कहती है कि मेरा प्यार सच्चा है, इसलिए आप सबके सामने खड़ी हो। हर परिवार साथ न हो तो रिश्ता बोझ बन जाता है। मुस्कान कहती है कि मैं कभी भी इस घर की इज्जत नहीं जाने दूंगी। हालांकि मिमी बिना कुछ कहे ही चली जाती है और फिर आकर मिमी मुस्कान को कंगन पहना देती है।
अभिनव नहीं होगा राजी
दूसरी तरफ अक्षरा अभिनव को मनाने की कोशिश करती है। वो कहती है मुस्कान कायरव को पंसद करती है और कायरव भी उसे पसंद करते हैं। अभिनव कहता है कि कायरव ने सगा भाई होकर आपसे 6 साल बात नहीं की, अगर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ तो मुस्कान टूट जाएगी, वो हिम्मती नहीं है। अक्षरा मनीष को बताती है कि अभिनव मानने को तैयार नहीं हैं।आने वाले एपिसोड में अभिनव, अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते और ज्यादा उलझने वाले हैं