![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 December 2023: अभीरा को देख हिलेगी पोद्दार परिवार की नींव, दादीसा का फूटेगा गुस्सा](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/12/YEH-RISTA-1.jpg)
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में डॉक्टर अक्षरा मृत घोषित कर देते हैं। इसी के साथ इस सीरियल से आज अक्षरा का ट्रैक भी खत्म हो जाएगा। मां की मौत से अभीरा सदमे में है और अरमान को नहीं समझ आ रहा वो अभीरा से क्या कहे!
रूही के लिए मुश्किल रहा पहला दिन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही के गृह प्रवेश में अपशकुन हो जाता है। रूही चावल से भरे लोटे को ठीक से पैर नहीं मार पाती है और गठबंधन भी खुल जाता है। अब दादीसा भड़क जाती है और कहती है कि नई दुल्हन लहंगे का भार नहीं उठा पाई है तो शादी और घर का कैसे उठा पाएगी लेकिन रोहित रूही का साथ देता है लेकिन दादीसा चुप करा देती है।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अभीरा को यकीन नहीं हो रहा है कि अक्षरा दुनिया में नहीं है। अभीरा को अक्षरा नजर आती है, जो उसे रोने के लिए कहती है। वो कहती है कि तेरे साथ जिंदगी हंस कर काटी है लेकिन अब रो ले, क्योंकि रोने के बाद ही हंस पाएगी। जिसके बाद अभीरा अक्षरा को अंतिम विदाई देती है।
View this post on Instagram
अभीरा ने रखी शादी के लिए शर्त
दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में रूही का स्वागत होता है और उसे पुश्तैनी कंगन मिलते हैं। दादीसा रूही को ज्ञान देती है कि उसे रोहित की ताकत बनने के लिए कहती है, साथ ही ये भी बताती है कि उसे अरमान की दुल्हन से आगे रहना है। अब अरमान की शादी की बात से रूही इमोशनल हो जाती है।
View this post on Instagram
वहीं अभीरा को ढूंढते हुए युवराज आ जाता है और अरमान उसकी रक्षा करता है..अब अभीरा अरमान के सामने शर्त रखती है कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और नौकरी लगने के बाद ये शादी खत्म। अरमान भी कहता है कि वो कभी भी उसका पति बनने की कोशिश नहीं करेगा, बल्कि एक जिम्मेदारी मानेगा। आने वाले शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अरमान अभीरा को लेकर पोद्दार परिवार ले जाने वाला है।
View this post on Instagram