नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में अरमान और अभीरा के रिश्ते पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि विद्या की वजह से दोनों चाहकर भी साथ नहीं हो पा रहे हैं। बीते एपिसोड में अरमान और अभीरा मिलते हैं लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं। अरमान का कहना है कि मां से गलती हुई है, वो कातिल नहीं है लेकिन अभीरा का कहना है कि मां की गलती की वजह से अभीर की जिंदगी बर्बाद हो गई है।आज के एपिसोड में पोद्दार परिवार विद्या को बचाने के लिए पूरा जोर लगाने वाला है।
मनीष होगा हताश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा अरमान को भड़काती है कि अभीरा को सिर्फ अपने परिवार की पड़ी है, उसे तुम्हारी या इस घर की परवाह नहीं है लेकिन अरमान दादीसा को समझाता है कि अभीरा केस नहीं करने वाली है। दूसरी तरफ कियारा अभीर से मिलने के लिए छिपकर गोयनका हाउस जाती है लेकिन कृष और आर्यन उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि ये हरकत दोनों परिवारों को और दूर ले जा सकती है लेकिन कियारा किसी की नहीं सुनती है और अपनी मनमानी करती है। उधर मनीष हताश हो गया है क्योंकि अभीर की बीमारी का इलाज नहीं मिल रहा है। मनीष को हताश देखकर अभीरा उसका मनोबल बढ़ाती है लेकिन मनीष साफ कर देता है कि अगर वो चाहे तो हाथ न देकर अपने पति और ससुराल को चुन सकती हैं।
अभीरा लेगी केस करने का फैसला
स्वर्णा भी अभीरा को समझाती है कि इस सब में अरमान की कोई गलती नहीं है और वो रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन अगर ऐसा ही रहा तो तुम दोनों का रिश्ता खत्म हो जाएगा। जिसके बाद अभीरा अभीर की पुरानी डायरी पढ़ती है जिसमें पास्ट लाइफ में अभीर ने जो कुछ झेला है वो लिखा होता है। अब अभीरा विद्या पर केस करने का फैसला लेती है और ये बात अरमान तक पहुंच जाती है। अरमान सीधा अभीरा से बात करने के पहुंच जाता है और कहता है कि केस करने से अभीर ठीक नहीं हो जाएगा लेकिन अभीरा का कहना है कि वो अपने भाई को न्याय दिलाना चाहती हैं।
टूटेगा अरमान-अभीरा का रिश्ता
अब अरमान भी केस लड़ने के मूड में आ गया है और वो ये साफ कर देता है कि इस केस की वजह से दोनों का रिश्ता दम तोड़ देगा। हालांकि अभीरा दावा करती है कि वो अरमान से बहुत प्यार करती है। अब आगे आने वाले एपिसोड में अरमान और अभीरा फिर कोर्ट में दिखने वाले हैं।