नई दिल्ली। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है क्योंकि शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में अरमान और रूही की शादी का ट्रैक चल रहा है लेकिन अरमान को अभीरा का सच पता चल गया है कि उसने जानबूझकर कोर्ट में झूठी गवाही दी थी। अब अरमान अभीरा को नौकरी से निकालने वाला है और मसूरी में उसकी मदद के लिए पैसे भी पहुंचाने वाला है, हांलाकि इस फैसले में रूही भी उसका साथ देने वाली है।
संगीत में भिड़ी रूही और अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान सबके सामने कहता है कि वो अभीरा को नौकरी से निकालता है लेकिन दादीसा नाराज होती है लेकिन पहली बार अरमान दादीसा की बात भी काट देता है। अभीरा सबके सामने अरमान पर गुस्सा करती है कि पूरे पोद्दार परिवार को मेरी नौकरी खाने के अलावा कोई काम नहीं है क्या लेकिन विद्या मामला संभाल लेती है और अभीरा को पीछे कर अरमान और रूही को स्टेज पर डांस करने के लिए कहती हैं। अब दोनों भले ही स्टेज पर रूही के साथ डांस कर रहा है लेकिन उसका पूरा ध्यान अभीरा पर है और वो उसे देखते-देखते स्टेज से गिरने वाला होता है लेकिन अभीरा बचा लेती है। अब रूही के सब्र का बांध टूट गया है और वो अभीरा को सुनाती है कि उसकी वजह से शादी का एक भी फंक्शन ठीक से नहीं हुआ है…लेकिन अभीरा पर रूही को बराबर जवाब देती है और संगीत में ही दोनों भिड़ जाती हैं।
अभीरा ने छोड़ा शहर
अब अभीरा को बुरा लगता है कि सब लोग उसकी नौकरी के पीछे पड़े हैं लेकिन उसे पता चलता है कि अरमान ने मसूरी में 50 हजार भेजे हैं। वो अरमान से सवाल करती है कि जब कोई रिश्ता ही नहीं रहा है तो मदद क्यों कर रहे हो। अरमान कहता है कि वो उसे दुख में नहीं देख सकता है और उसके उसके परिवार पर बहुत सारे अहसान हैं। दूसरी तरफ रूही भी अरमान के पीछे हैं और उससे अकेले में प्यार जताने के लिए कहती है लेकिन अरमान रूही को आई लव यू तक नहीं बोलता और ये बात रूही को बुरी लगती है। आगे आने वाले एपिसोड में अरमान रूही के सामने इस बात को कबूल लेता है कि वो अभीरा से प्यार करता है और ये शादी नहीं हो सकती है, जबकि अभीरा शहर छोड़कर जा रही है।