
नई दिल्ली। ‘टीवी का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा देखने को मिल रहा है।शो में रूही की वापसी होने से भूचाल आ गया है क्योंकि रूही ने अपना मकसद साफ कर दिया है कि वो अरमान को पाने के लिए वापस आई हैं लेकिन अभीरा और मनीष दोनों ही उसके इरादे भांप गए हैं लेकिन अब रोहित के मन में भी रूही के लिए प्यार जाग गया है और रूही के लिए रोहित अभीरा से लड़ने वाला है।
रोहित ने की अभीरा से बदसलूकी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित अभीरा और अरमान दोनों से बदतमीजी करता है। वो अभीरा से कहता है कि वो उसे शादी पर ज्ञान न दें। अभीरा के बचाव में अरमान आता है, तो दोनों भाई आमने-सामने आ जाते हैं और रोहित अरमान का भी लिहाज नहीं करता है और शादी तोड़ने का इल्जाम लगाता है। बहस को बढ़ता देख अभीरा अरमान को अपने साथ ले जाती है तो रोहित भी रूही को अपने कमरे में ले जाता है। रूही को लगता है कि रोहित शादी को मौका देने के लिए तैयार है, वो खुशी से लिपट जाती है लेकिन रोहित कहता है कि वो अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहता है और रूही इस चीज के लिए राजी भी हो जाती है।
डेट पर पहुंचे रोहित और रूही
जबकि दूसरी तरफ अरमान और अभीरा के बीच झगड़ा हो गया हैं क्योंकि अरमान को लगता है कि अभीरा मना करने के बावजूद रोहित और रूही के रिश्ते में जबरदस्ती घुस रही है। हालांकि अभीरा का कहना है कि रोहित जल्दबाजी कर रहा है और वो नहीं चाहती कि रोहित कुछ गलत फैसला ले। अगले दिन अरमान डेट प्लान करता है और ये बात रूही को पता चल जाती है और वो उसी जगह टेबल बुक करती है, जहां अरमान और अभीरा जाने वाले हैं। रूही और रोहित पहले ही डेट वाली जगह पर पहुंच जाते हैं, और बाद में अरमान और अभीरा को देखकर हैरान हो जाती है।
रोहित कराएगा अरमान और अभीरा की शादी
रूही उल्टा अभीरा से सवाल करती है कि वो लोग यहां क्या कर रहे हैं। अब बात न बढ़े इसलिए अरमान अभीरा को अपनी टेबल पर ले जाता है जबकि रूही अपनी टेबल पर जाकर बैठ जाती है। रोहित को शक होता है तो वो रूही से सवाल करता है। रूही पहले से डरती है लेकिन फिर बिल अपनी दोस्त के नाम पर फाड़ देती है। इसी बीच अभीरा और अरमान की बातें सुनकर रोहित को गुस्सा आ जाता है और वो उनके टेबल पर जाकर तोड़फोड़ करता है। वहां भी अरमान बिना जवाब दिए चला जाता है लेकिन जल्द अब रोहित दादी के सामने अरमान और अभीरा की शादी की शर्त रखता है।