
नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि मिमी जल्द से जल्द शादी की तारीख निकलवाने के लिए कहती है। कायरव और मुस्कान भी चाहते हैं कि शादी जल्द से जल्द हो जाए। हालांकि अपनी बहन की शादी की बात सुनकर अभिनव इमोशनल हो जाता है।
शादी के पहले ही फंसेगा पेंच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभीर से बात करती है कि वो असली पापा वाली बात समझ गया है न। अभीर कहता है कि हां मम्मी, जब में बड़ा हो जाऊंगा तो, आप मुझे बता देना। अक्षरा खुश होती है कि उसे इतना समझदार बच्चा मिला है। वो फैसला करती है कि कायरव और मुस्कान की शादी के बाद वो अभिनव को सच बता देगी। इसी बीच आरोही को पता चलता है कि अभिमन्यु कसौली में हैं और वहां पर कायरव की शादी होने वाली है। वो परेशान हो जाती है कि कसौली में कैसे शादी कर सकते हैं भईया। मंजरी भी ये सुनकर परेशान हो जाती है। अब दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो जाती है। नीला मां कहती है कि हिमाचली रीति-रिवाज के साथ सादगी से शादी करना चाहती है लेकिन अक्षरा और अभिमन्यु कायरव और मुस्कान से पूछते हैं कि शादी कैसे करनी है। पहले तो दोनों शर्माते हैं लेकिन कायरव बताता है कि उसने शादी को लेकर कुछ सोचा नहीं है, क्योंकि उसके लिए सिर्फ शादी जरूरी है , चाहें वो छोटी हो या बड़ी। मुस्कान कहती है कि उसे सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच छोटी सी शादी करनी हैं।
7 दिन बाद होगी कायरव- मुस्कान की शादी
जिसके बाद दोनों परिवारों की बातचीत होती है और शादी का मुहूर्त 7 दिन बाद का निकलता है। लेकिन शादी के वेन्यू को लेकर मिमी और नीला मां में बहस होती है। मिमी चाहती है कि शादी उदयपुर से पूरे लाव-लश्कर के साथ हो लेकिन नीला मां का कहना है कि उनकी एक ही बेटी है और वो उसे घर से विदा करना चाहती हैं। मिमी अड़ जाती है और जिद करने लगती है। आरोही भी कहती है कि कसौली आना सबके लिए पॉसिबल नहीं होगा। नीलामां रोने लगती हैं। आने वाले एपिसोड में शादी कसौली में होगी और मंजरी भी इस शादी में शामिल होगी।अब अक्षरा को डर है कि मंजरी अभीर को सच न बता दें।