newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 January Written Update: संजय के चक्कर में बिगड़ेगा विद्या का केस, अरमान होगा गुस्सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 January Written Update: वहीं अभीरा परेशान है और रूही उसे संभालने के लिए आती है। वो कहती है कि तुम सच्चाई से ही लड़ना लेकिन अभीरा को लग रहा है कि वो अपने भाई के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं। अरमान और अभीरा दोनों की परेशान हैं क्योंकि केस का सीधा असर दोनों के रिश्ते पर पड़ रहा है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त फैंस का पसंदीदा बना हुआ है क्योंकि शो में रोज कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि विद्या और अभीर का मामला कोर्ट तक पहुंच है और अरमान और अभीरा आमने सामने हैं। अरमान विद्या को बचाने में लगा है लेकिन  शो में विद्या को 10 साल की सजा होने वाली है और अरमान और अभीरा हमेशा के लिए दूर होने वाले हैं लेकिन ये सपना है या हकीकत..ये आज के एपिसोड में पता चलने वाला है।

कोर्ट में संजय ने चली चाल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष कोर्ट में बताता है कि ये कहा नहीं जा सकता है कि विद्या ने जानबूझकर अभीर को टक्कर मारी है। जिसके बाद पोद्दार परिवार के लोगों की गवाही होती है जिसमें संजय झूठ बोल देता है कि विद्या हमारे साथ थी, वो गाड़ी नहीं चला रही थी लेकिन घर के बाकी लोग सच बताते हैं कि विद्या मंदिर गई थी। जिसके बाद कोर्ट सुनवाई को अगले दिन के लिए टाल देता है। बाहर निकलते ही अरमान संजय पर गुस्सा करता है कि झूठ के बल पर केस नहीं जीतना है। दादीसा भी संजय पर गुस्सा करती हैं लेकिन संजय का कहना है कि अगर अरमान के सच के रास्ते पर चले तो विद्या को आज ही जेल हो जाएगी।

 

अरमान हुआ बेहोश

वहीं अभीरा परेशान है और रूही उसे संभालने के लिए आती है। वो कहती है कि तुम सच्चाई से ही लड़ना लेकिन अभीरा को लग रहा है कि वो अपने भाई के लिए कुछ नहीं कर पा रही हैं। अरमान और अभीरा दोनों की परेशान हैं क्योंकि केस का सीधा असर दोनों के रिश्ते पर पड़ रहा है। अगले दिल सुनवाई से पहले ही संजय बड़ी चाल चलता है और अरमान की कॉफी में नशे की गोली मिला देता है जिससे वो कोर्ट पहुंच ही न पाए। संजय ऐसा कराने में कामयाब होता है और कोर्ट में संजय अरमान की जगह ले लेता है जिसके बाद वो कोर्ट को बताता है कि अभीर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और वो काफी गुस्से वाला इंसान है। वो जज के सामने बीमारी की फाइल भी देता है।

अभीरा के हाथ लगा सबूत
वहीं अभीरा के जज को विद्या के खिलाफ बड़ा सबूत मिला है जिससे साबित हो सकता है कि विद्या ने ही टक्कर मारी है लेकिन अब देखा होगा कि अभीरा उस सबूत का इस्तेमाल करती है या नहीं।