नई दिल्ली।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा बदलाव हुआ है। ये बात तो सभी जानते हैं कि मेकर्स ने एक झटके में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर निकाल दिया। इतना ही शो के लिए नए रुही-अरमान की हायरिंग भी हो गई है। अब शो में रूही और अरमान के तौर पर टीवी एक्टर रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी दिखने वाले हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है। रूही और अरमान के जाते ही सेट का माहौल बदल गया है। शो में अरमान की मां और चाची और बुआ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस ने दमदार डांस किया है।
View this post on Instagram
ये रिश्ता के सेट पर खुशी का माहौल
शो की एक्ट्रेस श्रुति रावत और श्रुति उल्फत ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन ननद काजल के साथ डांस करती दिख रही हैं। तीनों को जय-जय शिव शंकर पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा रहा है। तीनों की साड़ियां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेट पर होली का माहौल बन चुका है। डांस वीडियो में सबसे ज्यादा मस्ती भरे स्टेप श्रुति उल्फत के हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स भी तीनों के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स तीनों को खुश देखकर सवाल कर रहे हैं कि अरमान कहा है।
View this post on Instagram
शो से बाहर हुए शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर निकाल दिया। मेकर्स ने दोनों एक्टर्स पर आरोप लगाए कि शहजादा और प्रतीक्षा दोनों ही क्रू की टीम को परेशान करते थे। उनके नखरों की वजह से शूटिंग देरी से होती थी और शहजादा और प्रतीक्षा दोनों हद से ज्यादा समय मेकअप रूम में बिताते थे और सेट पर आने में देरी करते थे। खुद श्रुति उल्फत और शो में रोहित का किरदार निभाने वाले एक्टर भी इस बात को कंफर्म कर चुके हैं। इसके अलावा शो में रोहित की वापसी भी हो चुकी है और अब दर्शकों को शो में पहले से ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा।