नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ये बात तो साफ हो चुकी है लेकिन किस इन आएगी, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।बता दें कि योद्धा और अजय देवगन की शैतान एक साथ ही रिलीज हुई थी। शैतान अगले महीने ओटीटी पर दस्तक दे रही है।
यहां होगी रिलीज
योद्धा अमेज़न प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी छोटी सी झलक भी जारी कर दी है, जिसमें सिद्धार्थ हाथ में बंदूक लिए लड़ते दिख रहे हैं। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) ने एक साथ अपनी 69 फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसमें बहुत कुछ दर्शकों को नया देखने को मिलेगा। ये सारी सीरीज और फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर इसी साल देखने को मिलेगी। वीडियो से साफ है कि अमेजन प्राइम वीडियो पर साल पर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा।
View this post on Instagram
कमाने के मामले में स्लो फिल्म
बात करें योद्धा की तो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फौजी का रोल में दिखे हैं, जो देश की सेवा में हमेशा तैनात है। फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे ने किया है। कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म 6.41 करोड़ रुपये बिजनेस, चौथे दिन 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल फिल्म का कुल कलेक्शन 21.30 करोड़ हो रुपये हो गया है। अगर भी सिनेमाघर में फिल्म योद्धा नहीं देख पाए हैं तो फिल्म ओटीटी पर जल्द रिलीज होने वाली है, हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
View this post on Instagram
बता दें कि कोई भी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज के बाद अमूमन 4-8 हफ्तों के बाद रिलीज की जाती है। हालांकि कोई फिल्म अगर बहुत अच्छा कर रही है तो फिल्म को 3 महीने बाद ओटीटी पर उतारा जाता है।