newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में अजय देवगन की फिल्म तानाजी हुई टैक्स फ्री

फिल्म की बात करें तो यह शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे पर बनाई गई है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन उदयभान के किरदार में तो वहीं काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में नजर आई हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस का जादू बरकरार है। फिल्म ने 3 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अब फिल्म के लिए एक और खुशखबरी है। तानाजी: द अनसंग वॉरियर को यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है। योगी सरकार ने फिल्म के यूपी में टैक्स फ्री होने की घोषणा की है।

Tanaji Malusare and Yogi adityanath

यह फिल्म महाराष्ट्र के प्रसिद्ध योद्धा तानाजी के युद्ध जीतने के संघर्ष की कहानी को बयां करती है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को प्रदेश में वस्तु एवं सेवा कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि तानाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है। फिल्म के सह-निर्माता और मुख्य अभिनेता अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से इसके लिए अनुरोध किया था।

tanhaji

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर तानाजी: द अनसंग वॉरियर के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी है।

तानाजी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन भी लगभग 13 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 74 करोड़ लगभग है।

फिल्म की बात करें तो यह शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे पर बनाई गई है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन उदयभान के किरदार में तो वहीं काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में नजर आई हैं।