नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। एक्टर इन दिनों आईफा में शिरकत लेने पहुंचे है। जहां से उनकी कई फोटो और वीडियो सामने आई है। एक वीडियो तो काफी वायरल हो रही है, जिसमें भाईजान ने विक्की कौशल को इग्नोर कर दिया था। हालांकि, बाद में एक और वीडियो सामने आई जिसमें अभिनेता ने विक्की कौशल को गले लगाया। आईफा में सलमान खान को देखकर सिर्फ देश के नहीं बल्कि विदेशी फैन भी काफी एक्साइटेड है। सलमान का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एक विदेशी फैन ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया जिसमें उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया।
Lady Reporter – Salman will you marry me? #SalmanKhan – You should have met me around 20 years ago ? pic.twitter.com/P2f8rGVKbv
— MASS (@Freak4Salman) May 26, 2023
विदेशी महिला ने सलमान को शादी के लिए किया प्रपोज
आईफा 2023 में कई सितारों ने शिरकत ली, इसी को कवर करने के लिए हॉलीवुड की एक पत्रकार पहुंची थी। जहां उस विदेशी पत्रकार ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। विदेशी लड़की ने सलमान खान से कहा कि मैं हॉलीवुड से आईं हूं और मैं आपसे एक सवाल पूछना चाह रही हूं। मैंने जब आपको पहली बार देखा तो मुझे आपसे प्यार हो गया था। जिसको सुनने के बाद सलमान खान ने कहा कि आप शाहरुख खान की बात कर रही हैं ना? इसके जवाब में विदेशी पत्रकार कहती हैं- नहीं, मैं सलमान खान के बारे में बात कर रही हूं क्या आप मुझसे शादी करेंगे।
विदेशी पत्रकार है एलीना
विदेशी पत्रकार के इस सवाल को सुनने के बाद सलमान खान ने जवाब में कहा कि अब मेरे शादी के दिन जा चुके है आपको मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था। सलमान की इस बात को सुनकर उस विदेशी महिला का दिल टूट गया। आपको बता दें कि इस विदेशी महिला का नाम एलीना खलफीह है। एलीना एक होस्ट है और सलमान खान की फैन है।