newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: आप शाहरुख खान की बात कर रही है.., विदेशी महिला ने सलमान को शादी के लिए किया प्रपोज, भाईजान ने कह दी ऐसी बात

Salman Khan: आईफा 2023 में कई सितारों ने शिरकत ली, इसी को कवर करने के लिए हॉलीवुड की एक पत्रकार पहुंची थी। जहां उस विदेशी पत्रकार ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। विदेशी लड़की ने सलमान खान से कहा कि मैं हॉलीवुड से आईं हूं और मैं आपसे एक सवाल पूछना चाह रही हूं।

नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है। एक्टर इन दिनों आईफा में शिरकत लेने पहुंचे है। जहां से उनकी कई फोटो और वीडियो सामने आई है। एक वीडियो तो काफी वायरल हो रही है, जिसमें भाईजान ने विक्की कौशल को इग्नोर कर दिया था। हालांकि, बाद में एक और वीडियो सामने आई जिसमें अभिनेता ने विक्की कौशल को गले लगाया। आईफा में सलमान खान को देखकर सिर्फ देश के नहीं बल्कि विदेशी फैन भी काफी एक्साइटेड है। सलमान का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एक विदेशी फैन ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया जिसमें उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया।


विदेशी महिला ने सलमान को शादी के लिए किया प्रपोज

आईफा 2023 में कई सितारों ने शिरकत ली, इसी को कवर करने के लिए हॉलीवुड की एक पत्रकार पहुंची थी। जहां उस विदेशी पत्रकार ने सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। विदेशी लड़की ने सलमान खान से कहा कि मैं हॉलीवुड से आईं हूं और मैं आपसे एक सवाल पूछना चाह रही हूं। मैंने जब आपको पहली बार देखा तो मुझे आपसे प्यार हो गया था। जिसको सुनने के बाद सलमान खान ने कहा कि आप शाहरुख खान की बात कर रही हैं ना? इसके जवाब में विदेशी पत्रकार कहती हैं- नहीं, मैं सलमान खान के बारे में बात कर रही हूं क्या आप मुझसे शादी करेंगे।

salman khan

विदेशी पत्रकार है एलीना

विदेशी पत्रकार के इस सवाल को सुनने के बाद सलमान खान ने जवाब में कहा कि अब मेरे शादी के दिन जा चुके है आपको मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था। सलमान की इस बात को सुनकर उस विदेशी महिला का दिल टूट गया। आपको बता दें कि इस विदेशी महिला का नाम एलीना खलफीह है। एलीना एक होस्ट है और सलमान खान की फैन है।