newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सबसे कीमती है तू.. “, बेटी पर जान लुटाती अंजना सिंह, शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

Anjana Singh latest post: एक यूजर ने लिखा- आपकी तरह आपकी बेटी भी बहुत अच्छा एक्ट करती है और दिखने में ये आपकी तरह ही मासूम है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस प्यारी मां बेटी की जोड़ी को किसी की नज़र न लगे। एक अन्य ने लिखा- वाह दिन बना दिया इस प्यारी जोड़ी ने

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया लेकर फिल्मी पर्दे पर छाई रहती हैं। इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी लाजवाब होते हैं, जब वो अपनी एकलौती जान के साथ होती हैं। जी है हम अंजना सिंह की बेटी की बात कर रहे हैं, जिनपर उनकी मां खूब प्यार लूटाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


बेटी के साथ अंजना की जोड़ी

ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस इन दिनों आपन कहे वाला कोनो न की शूटिंग कर रही हैं, इसी के साथ उनकी फिल्म कुश्ती भी आ रही है लेकिन काम से समय निकाल कर एक्ट्रेस को अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए देखा गया गया। एक्ट्रेस फोटो में अपनी बेटी के साथ पेड़ के पास खड़ी हैं और दोनों ने इंडियन ड्रेस पहन रखी है। एक्ट्रेस ने कैपशन में लिखा- सबसे कीमती है तू.. मेरा बच्चा। पोस्ट को फैंस का प्यार मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


फैंस ने लुटाया खूब प्यार

एक यूजर ने लिखा- आपकी तरह आपकी बेटी भी बहुत अच्छा एक्ट करती है और दिखने में ये आपकी तरह ही मासूम है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस प्यारी मां बेटी की जोड़ी को किसी की नज़र न लगे। एक अन्य ने लिखा- वाह दिन बना दिया इस प्यारी जोड़ी ने..आप हमेशा ही ऐसे खुश रहो…। काम की बात करे तो अंजना सिंह की कई फिल्म आ रही हैं जिसमें हंटरवाली पतोहिया और बिटिया रानी बड़ी सयानी शामिल हैं। बिटिया रानी बड़ी सयानी टीवी पर रिलीज हो चुकी है.. लेकिन अभी फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया है। वही अगर आप यूट्यूब पर अंजना की फिल्म फ्री मेेेेे देखना चाहते हैं तो आप जय हो महारानी शीतला भवानी” देख सकते हैं