newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिना टांका-भिड़े नहीं मिलता भोजपुरी इंडस्ट्री में काम, संभावना सेठ ने खोली पोल

Sambhavna Seth on Bhojpuri industry: संभावना कहती है कि वो चार तो कह देते हैं कि हम नहीं कह रहे हैं कुछ भी करने के लिए..लेकिन बाकी एक्ट्रेसेस काम के लिए ऐसा खुद कही कर रही हैं। अब मैंने ऐसा कुछ नहीं किया और देखिए कोई काम है मेरे पास..खाली बैठी हूं सालों से

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में बहुत सारे स्टार्स हैं लेकिन कभी सिनेमा पर संभावना सेठ का राज रहा था। उन्होंने बहुत सारी फिल्मों और गानों में काम किया था लेकिन अब वो काम और फिल्में पर्दे से बिल्कुल दूर हैं लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर वो सुर्खियों में आती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है और बताया है कि कैसे वहां काम मिलता है और क्या-क्या करना पड़ता है। संभावना ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भोजपुरी सिनेमा पर बड़े सवाल उठा दिए हैं।

ऐसे मिलता है काम

संभावना सेठ हमेशा से अपने बयानों के लेकर जानी जाती है, वो जो भी करती हैं वायरल होता है। अब एक्ट्रेस को हिंदी रश के पॉडकास्ट में देखा गया। संभावना से सवाल किया कि भोजपुरी में हीरोइन एक दूसरे के बारे में बहुत गलत कहती है, ऐसा क्यों है। संभावना कहती हैं कि भोजपुरी में चुनिंदा स्टॉर्स होते हैं और हीरोइन बहुत सारी। अब काम के लिए वो उन चार लोगों से टांका भिड़ाती है और पीछे की बाकी एक्ट्रेसेस वो क्या करें..काम तो उन्हें भी चाहिए। इसलिए वो बेचारी काम के लिए वो करने के लिए तैयार हो जाती हैं..जो नहीं करना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)


जो नहीं करना..वो भी कर जाती हैं- संभावना

संभावना कहती है कि वो चार तो कह देते हैं कि हम नहीं कह रहे हैं कुछ भी करने के लिए..लेकिन बाकी एक्ट्रेसेस काम के लिए ऐसा खुद कही कर रही हैं। अब मैंने ऐसा कुछ नहीं किया और देखिए कोई काम है मेरे पास..खाली बैठी हूं सालों से। इसमें संभावना ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सब कुछ कह दिया है। बता दें कि कभी संभावना भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थी लेकिन बिग बॉस के बाद उन्होंने काम करना बहुत कम कर दिया।