नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आते हैं। काजल को यूपी-बिहार में लोग बेहद पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी की लंबी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। लेकिन अब काजल सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा रही हैं और काजल की आवाज में गाया एक भजन रिलीज भी कर दिया गया है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
काजल राघवानी का गाया भजन:
काजल राघवानी भोजपुरी जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं लेकिन अब काजल एक कदम आगे बढ़कर सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। इस काम के लिए एक्ट्रेस ने नवरात्री का मौक़ा चुना और माता रानी के भजन से अपने सिंगिंग की शुरुआत की है। जी हां, काजल राघवानी ने माता रानी के लोकप्रिय भजन ”Aigiri Nandini” का कवर वर्जन गाया है।
इस भजन को काजल ने अपने यूट्यूब चैनल ”काजल राघवानी ब्लॉग” से अपलोड किया है। बता दें कि काजल ने इस भजन को बेहद शानदार और दमदार आवाज में गाया है जो उनके फैंस और नेटिजंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस भजन के पोस्टर को शेयर करते हुए काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है- ”आपसभी के प्यार और आशीर्वाद से इस नवरात्रि मैं लेके आ रही हूं, प्यार सा भजन, “Aigiri Nandini”, “कल सुबह ” 6:45 ” मेरे अपने चैनल kajal Raghwani blogs पे। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए। और Comments में जरूर बताएं, आपको गाना कैसा लगा। जय माता दी”
View this post on Instagram
बता दें कि लोग काजल के सिंगिंग स्किल्स की बेहद तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ”गजब संस्कृति श्लोक पर इतनी अच्छी पकड़ शानदार माता स्तुति जय हो।” एक यूजर ने लिखा- ”काजल जी अपने बहुत अच्छा कोशिश किया है। उम्मीद है इस नवरात्रि और भी अच्छे भजन सुनने को मिलेंगे आपके।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”बहुत अच्छा गाया है आपने, आप अभिनय तो अच्छा करती ही हैं, साथ में अच्छी गायक भी हैं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहिये।” इसी तरह कई अन्य यूजर भी कमेंट सेक्शन में काजल की सिंगिंग की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं।