नई दिल्ली। साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ में एक्टर अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गाना ”टिप टिप बरसा पानी” आज भी जब बजता है तो रवीना का बारिश में भीगी हुई पिली शिफॉन साड़ी में सिजलिंग डांस विजुअल नजरों के सामने आ जाता है। इस गाने को हमेशा मदहोश कर देने वाले फ़िल्मी गाने के तौर पर देखा गया जिसे सुनकर किसी का भी थिरकने का मन कर जाये। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आज ”टिप टिप बरसा गाने” की बात क्यों कर रहे हैं तो वो इसीलिए कर रहे क्योंकि हाल फ़िलहाल में एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय और रवीना के इस हॉट गाने का एक अलग ही वर्जन सुनने को मिल रहा है जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुना और देखा होगा।
‘टिप टिप बरसा पानी’ का ये वर्जन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सामने आया है। इस वीडियो में ढोल बजाते हुए शख्स को टिप टिप बरसा पानी को कव्वाली स्टाइल में गाते हुए देखा जा रहा है। जिसपर आसपास खड़े लोग झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें आगे एक और शक्स ढोल की बीट के बीच टिप टिप बरसा का कव्वाली वर्जन गाता दिख रहा है। मजे की बात ये है कि इतने सिजलिंग गाने के कव्वाली वर्जन को लोग एन्जॉय भी कर रहे हैं।
लोगों को टिप टिप बरसा पानी का कव्वाली वर्जन बेहद पसंद आ रहा है। जिसका आलम ये है कि ये वीडियो पाकिस्तान से लेकर भारत तक में वायरल हो गया है। लोग इस गाने पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स गाने पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है।