
नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी-बिहार में बेहद पॉपुलैरिटी है। अंजना के चाहने वाले उनकी एक झलक को बेकरार नजर आते हैं। अंजना को इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट रील और फोटोज शेयर करती रहती हैं ताकि अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रह सकें। अब ऐसे में अंजना सिंह ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस पवन सिंह के गाने पर वाइब करती नजर आई हैं। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!
View this post on Instagram
अंजना सिंह की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पवन सिंह के गाने ”गलते चलते बा” पर वाइब करती दिख रही हैं। अंजना इस वीडियो में डार्क पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, कानों में बालियां, माथे पर बिंदी, आंखों में काजल और सुर्ख लबों के साथ माथे पर पल्लू लिए अंजना की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
View this post on Instagram
अंजना सिंह की ये वीडियो शूटिंग के सेट से है। एक्ट्रेस वीडियो में शूटिंग के ही अटायर में दिख रही हैं। अंजना की वीडियो पर फैंस अब खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में फैंस रेड हार्ट वाले इमोजी की बारिश करते दिख रहे हैं। बता दें कि अंजना पवन सिंह के साथ बेहद स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं। अक्सर अंजना पवन सिंह के गानों को सपोर्ट करती रहती हैं।
अंजना सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें एक्ट्रेस फिलहाल मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया, बिटिया रानी बड़ी सयानी की शूटिंग की थी। बिटिया रानी बड़ी सयानी का तो ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है।