newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Real Name Of Prabhas: प्रभास का असली नाम सुन चकरा जाएगा आपका सिर, जानें क्यों बदला बाहुबली स्टार ने अपना नाम

Real Name Of Prabhas: प्रभास के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 2002 में आई फिल्म ‘ईश्वर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने चक्रम’,राघवेंद्र,रेबेल’,’योगी और एक निरंजन’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बाकी साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, महेश बाबू या रामचरण जैसा चार्म और फैन फॉलोविंग हासिल नहीं कर पाए

नई दिल्ली। भारत से लेकर विदेशों तक में बाहुबली फेम प्रभास का जलवा रहा। फैंस ने प्रभास को बाहुबली के तौर पर बहुत पसंद किया, जिसके बाद ज्यादातर फैंस उन्हें बाहुबली के नाम से ही जानने लगे। हालांकि बाहुबली उर्फ प्रभास का असल नाम जानकर आपका सिर चकरा जाएगा। प्रभास का नाम इतना लंबा है कि याद रखना तो दूर, आप उनका नाम ठीक से उच्चारण तक नहीं कर सकते हैं। तो चलिए प्रभास का असल नाम जानते हैं और जानते हैं कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला।

radhe shyam poster

नाम किया छोटा

फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही प्रभास ने अपना नाम छोटा कर लिया था। कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपना लंबा नाम छोटा किया है। प्रभास का असल नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है। अब इतना लंबा नाम सुनकर किसी का नाम सिर चकरा जाएगा। अपने लंबे नाम की वजह से ही एक्टर से उसे छोटा करके प्रभास चुना। अब प्रभास को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में इसी नाम से जाना जाता है।

prabhas1

साल 2002 में किया फिल्मों में डेब्यू

प्रभास के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने साल 2002 में आई फिल्म ‘ईश्वर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने चक्रम’,राघवेंद्र,रेबेल’,’योगी और एक निरंजन’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बाकी साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, महेश बाबू या रामचरण जैसा चार्म और फैन फॉलोविंग हासिल नहीं कर पाए लेकिन साल 2015 में आई बाहुबली ने एक्टर की किस्मत ही बदल दी। बाहुबली से एक्टर को वो नेम और फेम मिला, जो बाकी फिल्में नहीं दे पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म का दूसरा पार्ट बाहुबली-2 भी फैंस को खूब पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)


16 जून को रिलीज होगी फिल्म

अब एक्टर आदि पुरुष के साथ फिल्मी पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार कृति सेनन स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। ये फिल्म रामायण की कहानी को दर्शाती है, वो भी आधुनिक रामायण,जिसमें ग्राफिक्स के जरिए फिल्म को बेहतरीन बनाने का काम किया गया है। हालांकि ज्यादा ग्राफिक्स की वजह से फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी है। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।