
नई दिल्ली। पार्टी फ्रीक Orry सोशल मीडिया पर आये दिन छाए रहते हैं। Orry कभी अपने फैशन से तो कभी बी-टाउन सेलिब्रिटीज के साथ अपनी फोटोज को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों ओरी से ज्यादा भी अगर कोई चीज़ नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है तो वो है ओरी का फ़ोन कवर। जी हां हमेशा अपने स्टाइलिश फोन कवर के कारण एक्स्ट्रा अटेंशन पाने वाले ओरी ने इस बार अपने फोन कवर को लेकर जो खुलासा किया वो जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ओरी ने अपने कवर की कीमत लाखों में बताई है। वो भी एक लाख या दो लाख नहीं बल्कि पूरे के पूरे 90 लाख!
View this post on Instagram
ओरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें ओरी एक यूनिक फ़ोन कवर के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोन कवर की कीमत 90 लाख रुपये बताई जा रही है। ओरी के कवर की कीमत डिस्क्लोज़ करने वाले कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट सनी तहलका हैं। वीडियो में तहलका, ओरी का फोन हाथ में पकड़ कर कहते हैं- ‘न्यूजीलैंड से मेरा भाई कवर लेकर आया है 90 लाख रूपये का कवर, ओरी भाई का’
View this post on Instagram
अब अगर आपको ऐसा सच में लग रहा है कि ओरी का फोन कवर सच में 90 लाख का है तो मैं आपको बता दूं कि जी नहीं ये फेक है। दरअसल, सनी तहलका इस तरह के प्रैंक वीडियोज के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में ओरी के फोन कवर की कीमत को लेकर पैपराजी से प्रैंक किया।