नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड की डायरेक्टर और मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कभी अपने राजशाही चॉइस, कभी लग्जरी ब्रांड्स तो कभी करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद अपनी विनम्रता की वजह से ईशा मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में अपने भाई आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से ईशा के कई लुक सामने आए, जिनमें ईशा करोड़ों के ब्रांड्स और जूलरी कैरी किये नजर आईं थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्मल डे आउट में भी अंबानी प्रिंसेस लाखों रूपये उड़ाने से पीछे नहीं हटती हैं। इसी कड़ी में इस बार ईशा जिस सिंपल ड्रेस में नजर आईं उसकी कीमत आपको भौचक्का कर देगी।
View this post on Instagram
डिनर डेट पर निकली ईशा अंबानी
दरअसल, बीते दिनों ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ मुंबई के बास्टियन रेस्ट्रोरेन्ट में डिनर डेट के लिए पहुंची थीं। देर रात आनंद पीरामल जहां ग्रे पैंट और व्हाइट शर्ट में बेहद कैजुअल नजर आये, वहीं ईशा अंबानी भी ब्लैक कलर की सिंपल ट्यूनिक ड्रेस में नजर आईं जिसपर फ्लोरल प्रिंट था। ईशा ने अपना लुक भी बेहद सिंपल और कैजुअल रखा था।
View this post on Instagram
ईशा के ड्रेस की कीमत
ईशा अंबानी के जिस सिंपल ब्लैक ट्यूनिक ड्रेस की हम यहां बात कर रहे हैं, उसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल अंबानी प्रिंसेस ने जो सिंपल सा दिखने वाला ड्रेस कैरी किया है, ये मशहूर विदेशी ब्रांड ऑस्कर डे ला रेंटा का है। पफ स्लीव्स और राउंड नेकलाइन वाली इस ड्रेस की कीमत 1,189.99 USD यानी 99,148 रुपये है।
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशा अंबानी की टोटल नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 829.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि ईशा अंबानी ने साल 2018 में आनंद पीरामल से रॉयल वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। साल 2022 में ईशा और आनंद दो जुड़वां बच्चों आद्या और कृष्णा के माता-पिता बनें।