newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan: “जवान एक…लेकिन अवतार पांच…”, शाहरुख के पंच-अवतार देख हिल जाएंगे आप, एक्टर ने शेयर किया क्लासी क्लिप

Jawan: गौरतलब है कि कल से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलरआज रिलीज होगा, लेकिन अभी तक ट्रेलर के जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ट्रेलर कुछ दिनों में सामने आ जाएगा।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर अपना बज बनाए हुए हैं। सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है कि फिल्म जवान का ट्रेलर आज रिलीज होगा लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स और शाहरुख खान की तरफ से इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अब शाहरुख खान ने फिल्म जवान से जुड़ा पोस्ट कर फैंस के बीच खलबली मचा दी है। अब एक्टर ने अपने कई लुक्स के साथ एक छोटी की वीडियो क्लिप शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि क्लिप में क्या खास है।


शाहरुख खान ने शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान ने फिल्म जवान से एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें एक्टर को 5 अलग-अलग लुक्स में देखा गया है। एक्टर ने पोस्ट को बड़े भी डिफरेंट तरीके से, बिल्कुल शेरो-शायरी के साथ शेयर किया है। उन्होंने वीडियो क्लिप को शेयर कैप्शन में लिखा-” ये तो शुरुआत है…. The Many Faces of Justice… ये तीर है… अभी ढाल बाक़ी है.. . ये अंत है अभी काल बाक़ी है …ये पूछता है ख़ुद से कुछ….अभी जवाब बाक़ी है…।” फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म फिलहाल तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।


फैंस ने लुटाया प्यार

फिल्म से एक्टर के लुक देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक्टर और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-गरदा लुक है। पठान बन गया है जवान, अब लाएगा असली तूफ़ान। एक अन्य ने लिखा- ये तो बस शुरुआत है अभी तो बहुत कुछ दिखाना बाकी है। #JawanTrailer।


गौरतलब है कि कल से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलरआज रिलीज होगा, लेकिन अभी तक ट्रेलर के जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ट्रेलर कुछ दिनों में सामने आ जाएगा।