newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LSD 2 Teaser Out: LSD 2 का टीजर देख चकरा जाएगा माथा, बच्चों के साथ भूलकर भी न देखें एकता कपूर की ये बोल्ड फिल्म

LSD 2 Teaser Out: LSD 2 के टीजर में उर्फी जावेद, महिमा सेठ जैसे कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नजर आ रहे हैं। मानों एकता कपूर ने इस फिल्म में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का मेला लगाया हो। इसके अलावा टीजर में एक्ट्रेस मौनी रॉय और म्यूजिशियन अन्नू मलिक भी नजर आ रहे हैं। तो आइये जानते हैं क्या है टीजर में खास।

नई दिल्ली। बालाजी टेलीफिल्म्स की मच अवेटेड फिल्म ”लव, सेक्’स और धोखा 2” (LSD 2) का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। एकता कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का टीजर रिलीज किया है। LSD 2 के टीजर में उर्फी जावेद, महिमा सेठ जैसे कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नजर आ रहे हैं। मानों एकता कपूर ने इस फिल्म में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का मेला लगाया हो। इसके अलावा टीजर में एक्ट्रेस मौनी रॉय और म्यूजिशियन अन्नू मलिक भी नजर आ रहे हैं। तो आइये जानते हैं क्या है टीजर में खास।

क्या है ट्रेलर में खास!

एकता कपूर की फिल्म ”लव, सेक्’स और धोखा 2” का टीजर फाइनली आ चुका है और सच पूछिए तो इस फिल्म का टीजर आपका माथा घुमाने के लिए काफी है। जैसा कि फिल्म के नाम से जाहिर है कि ये फिल्म अव्वल दर्जे के एडल्ट कंटेंट से भरी होने वाली है। ऐसे में जब आज इसका टीजर रिलीज हुआ तो लोगों को लगा कि फिल्म की कहानी के सस्पेंस से कुछ तो पर्दा उठेगा लेकिन फिल्म के टीजर ने उस सस्पेंस को उठाने के बजाय उसपर एक और परत डाल दी है।

लेकिन हां टीजर से इतना तो साफ़ है कि इस फिल्म में कई लोगों की अलग-अलग सेक्सुअल कहानियां दिखाई जाएंगी। जिनमें से एक कहानी का केंद्र एक ट्रांसजेंडर लड़की होगी जिसकी सेक्’स लाइफ को पर्दे पर दिखाया जाएगा जो फिल्म में किसी दुर्घटना का शिकार होती हुई भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा इस फिल्म के टीजर में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें उर्फी जावेद और महिमा सेठ का नाम भी शामिल है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि, LSD 2 के ट्रेलर में अनु मलिक और मौनी रॉय भी नजर आ रहे हैं। हालांकि इनका रोल क्या है? क्या ये सितारे फिल्म में कैमियो रोल्स में है या नहीं? फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में ही बता दिया गया है कि ये फिल्म सिर्फ 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए है। LSD 2 का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है, जबकि इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। LSD 2 इस महीने 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।