
नई दिल्ली। टीवीएफ क्रिएशन की पॉपुलर वेब सीरीज “पंचायत” का नया सीजन यानी की सीजन 4 का ट्रेलर आ चुका है। और ये सीरिज इसी महीने 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने वाली है। ऐसे में इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है और ये खास क्यों है? चलिए बताते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
मंजू देवी लड़ेंगी चुनाव:
इस बार पंचायत का सीजन 4 पंचायत चुनाव पर आधारित रहने वाला है। जैसा की आप जानते है बिहार चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है और राजनीतिक गहमागहमी भी अपने चरम पर है ऐसे में इस बार पंचायत के नए सीजन में भी चुनाव के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की गई है। इस चुनाव में गांव की प्रधान मंजू देवी का मुकाबला उनकी धुर विरोधी क्रांति देवी से है।
View this post on Instagram
सचिव जी की लव स्टोरी:
पंचायत के पिछले सीजन में सचिव जी और रिंकी की अनकही प्रेम कहानी थोड़ी बहुत आगे बढ़ती नजर आई थी। दर्शकों को रिंकी और सचिव जी की जोड़ी भी बहुत पसंद आ रही है। ऐसे में इस सीजन में फैंस की पूरी नजर सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी पर रहने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रेम कहानी कहां तक पहुंच पाती है!
View this post on Instagram
वनराकस और विधायक की जोड़ी:
पंचायत के इस नए सीजन में एक बार फिर से वनराकस और विधायक प्रधान जी के गले की हड्डी बनने वाले हैं लेकिन इस बार ये हड्डी इतनी आसानी से नहीं उगली जाएगी। तो देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि प्रधान जी अपने इन दुश्मनों से कैसे निपटेंगे और इस सीजन में पिछले सीजन के उस सवाल का जवाब मिलने की भी उम्मीद है कि आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी थी!