newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samrat Prithviraj Review: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देख जाग जाएगा आपका जोश, शौर्य और जुनून की अद्भुत कहानी है फिल्म

Samrat Prithviraj Review: वहीं फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। पृथ्वीराज के रोल के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। फिल्म में साक्षी तंवर का कैमियो भी शामिल किया गया है। जो लाजवाब है। अगर आप फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो ये फिल्म आपके लिए पैसा वसूल होगी।

नई दिल्ली। आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर और मानव विज भी नजर आने वाले हैं। मानव विज ने फिल्म ने मोहम्मद गौरी का रोल प्ले किया है। एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं आशुतोष राणा फिल्म में जयचंद का रोल प्ले कर रहे है। जिसका किरदार  फिल्म में बहुत लंबा और दमदार है। फिल्म आपको संजय दत्त भी दिखेंगे जो कान्हा के किरदार में नजर आए हैं। जबकि सोनू सूद चंदवरदाई का रोल प्ले कर रहे हैं। ओवरऑल फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद आपके अंदर देशभक्ति का जोश आ जाएगा।

सभी एक्टर्स ने किया किरदारों के साथ न्याय

वहीं फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। पृथ्वीराज के रोल के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। फिल्म में साक्षी तंवर का कैमियो भी शामिल किया गया है। जो लाजवाब है। अगर आप फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो ये फिल्म आपके लिए पैसा वसूल होगी। फिल्म से आप सम्राट पृथ्वीराज की शौर्य गाथा के बारे में जान पाएंगे। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पृथ्वीराज रासो काव्य पर आधारित है। फिल्म में पृथ्वी के जन्म से लेकर उनकी वीर गाथाओं का वर्णन किया गया है।  फिल्म में  पृथ्वीराज और रानी संयोगिता की प्रेम कहानी को भी पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है। सबसे ज्यादा फोकस तराइन के युद्ध पर किया गया है जिसमें मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज के भयंकर युद्ध को दिखाया गया है। इस युद्ध में पृथ्वीराज ने ही विजय हासिल की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


फिल्म में मिलेगा रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर का मिक्स कॉकटेल

फिल्म की कहानी में आपको इमोशन्स, रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मजा मिलने वाला है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म में संयोजिता बनी मानुषी छिल्लर का रोल काफी कम है। वो फ्रेम में सिर्फ 2-3 बार ही नजर आई हैं। बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने बहुत मेहनत की है। फिल्म में एक्टर ने असली शेरों के साथ शूट किया है। शेरों के साथ शूटिंग करने के लिए टीम अफ्रीका गई थी जहां ट्रेंड शेरों के साथ एक्टर ने फिल्म के सीन्स को शूट किया था।