
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में काव्या देर रात कुछ लड़कों के साथ वापस घर लौटती है और ये देखकर वनराज का खून खौल उठता है। पूरा मोहल्ला काव्या को छोटी ड्रेस में लड़कों के साथ देखकर हैरान हैं। वनराज पूछता है तो काव्या कहती है कि ये मेरा काम है और टीम बहुत अच्छी है। उधर धीरज अपनी कहानी सुनाता है और बताता है कि प्रियंका अब नहीं है।
बुरा फंसने वाला है तोशू
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि धीरज अनुज को समझाता है कि हमें लगता है कि जिंदगी बड़ी है बाद में कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं है, जिंदगी बहुत छोटी है, देर मत कर, जा भाभी को मना ले। अनुज अनुपमा के पास जाता है लेकिन तब तक अनुपमा सो चुकी होती है। उधर शाह हाउस में सभी लोग तोशू से परेशान हैं। क्योंकि वो केस लगी प्रोपर्टी को बेच रहा है। वनराज उसे समझाता है कि जेल का मुंह देखना पड़ सकता लेकिन तोशू कहता है कि उसके सपने बड़े हैं और वो उन्हें पूरा करके रहेगा। शाह परिवार को डर है कि कहीं तोशू की वजह से कोई नई मुसीबत ना आ जाए।
अनुज को मनाने में कामयाब होगी अनुपमा
उधर कपाड़िया हाउस में धीरज एक ट्रिप प्लान करता है लेकिन अनुज साथ जाने के लिए मना कर देता है। देविका और धीरज अनुज को मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन अनुज मना कर देता है।जिसके बाद धीरज और देविका अनुज को मनाने का नया प्लान बनाते हैं। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा तुमसे दिल लगाने की सजा है’ गाने पर धमाकेदार डांस करती है और अनुज को मनाने की कोशिश करती है। अनुज भी अनुपमा के अंदाज को देखकर मान जाता है।