newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

YRKKH Spoiler: अभीरा की सगाई में तमाशा करेगा अरमान, देखता रह जाएंगे अंशुमन

YRKKH Spoiler: अभीरा भी अंशुमन से सगाई नहींं करना चाहती है लेकिन अंशुमन पूकी तक के लिए चीजे खरीद रहा है और अभीरा की हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रख रहा है। अब ऐसे में चाहकर भी अभीरा अंशुमन का दिल नहीं तोड़ना चाहती

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। शो में अरमान ने बुरी तरह से अभीरा का दिल तोड़ दिया है। वो अभीरा को अंशुमन के साथ मूवऑन करने के लिए कहता है। ये सुनने के बाद अभीरा का दिल टूट जाता है और वो अंशुमन को हां कह देती है। अब अंशुमन खुशी से फूला नहीं रहा है जबकि अभीरा को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें लेकिन घर में सगाई की तैयारी शुरू हो चुकी है।


सामने आई अंशुमन और अभीरा की सगाई की फोटो

ये रिश्ता की अभीरा यानी समृद्धि शुक्ला और अरमान यानी रोहित पुरोहित से आने वाले एपिसोड की कुछ झलकिया शेयर की है जिसमें अंशुमन और अभीरा की सगाई हो रही है। अभीरा व्हाइट आउटफिट में दुल्हन की तरह दिख रही हैं,जबकि अरमान ने भी व्हाइट कुर्ता पहना है। सगाई में सभी लोग बहुत खुश हैं लेकिन अभीरा कंफ्यूज है क्योंकि उसने गुस्से में हां कहा है जबकि अरमान अभीरा को अंशुमन के साथ देखकर दिलजले आशिक की तरह हो गया है।

अंशुमन जीतेगा अभीरा का दिल

अरमान अभीरा और अंशुमन की सगाई में डांस भी करने वाला है लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ एक सपना होगा, जो अरमान देखने वाला है। वहीं अभीरा भी अंशुमन से सगाई नहींं करना चाहती है लेकिन अंशुमन पूकी तक के लिए चीजे खरीद रहा है और अभीरा की हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रख रहा है। अब ऐसे में चाहकर भी अभीरा अंशुमन का दिल नहीं तोड़ना चाहती। मजबूर होकर ही वो अंशुमन से शादी करने वाली है लेकिन शादी से पहले ही पूकी का सच सामने आ जाएगा और शो में बड़ा ट्विस्ट भी।