newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 November 2023: अभीरा को जबरदस्ती उठा ले जाएगा युवराज, सामने आई अरमान की मां की सच्चाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 November 2023: पोद्दार हाउस में अरमान के छोटे भाई रोहित की एंट्री होती है, जिसपर दादीसा अपना सारा प्यार लुटाती है। दादीसा और विद्या चाहते हैं कि रोहित की रूही से शादी हो जाए। दूसरी तरफ रूही और अरमान हैं जो एक-दूसरे से बात करने के लिए तड़प रहे हैं। वहीं अक्षरा भी युवराज के पिता से मिलने के लिए पहुंच जाती है और सारा किस्सा बताती है। युवराज का पिता गजराज भरोसा दिलाता है कि वो अपने बेटे को सुधार देगा लेकिन…

नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पोद्दार हाउस में अरमान के छोटे भाई रोहित की एंट्री होती है, जिसपर दादीसा अपना सारा प्यार लुटाती है। दादीसा और विद्या चाहते हैं कि रोहित की रूही से शादी हो जाए। दूसरी तरफ रूही और अरमान हैं जो एक-दूसरे से बात करने के लिए तड़प रहे हैं। वहीं अक्षरा भी युवराज के पिता से मिलने के लिए पहुंच जाती है और सारा किस्सा बताती है। युवराज का पिता गजराज भरोसा दिलाता है कि वो अपने बेटे को सुधार देगा लेकिन यहां तो कुछ उल्टा होने वाला है क्योंकि गजराज तो युवराज को समझाने की बजाय उसे बढ़ावा देता है। अब चलिए जानते हैं शो के आज के एपिसोड की कहानी।

अभीरा का बुरा सपना

”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा और विद्या रोहित को मिठाई लेकर गोयनका हाउस जाने के लिए कहते हैं। उधर रूही अरमान के कॉल का बेसब्री से इंतजार कर रही है और अरमान है जो रूही के नंबर वाला चिट बेसब्री से ढूंढ रहा है ताकि उसकी बात रूही से हो पाए। इस सब के बीच अभीरा भी बुरा सपना देखती है कि युवारज उसके घर घुस आया है और अक्षरा पर गन तान दी है। अभीरा चौंककर डर जाती है। युवराज और उसके पिता के इरादों से अनजान अक्षरा उसे समझाती है कि कुछ नहीं होगा।

अरमान की मां का सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक केस के सिलसिले में अरमान दादीसा के सामने एक गरीब लड़की के लिए स्टैंड लेता है। लेकिन दादीसा उस लड़की के खिलाफ होती है। इसी पर अरमान और दादीसा की बहस हो जाती है और गुस्से में दादीसा अरमान को उसकी मां का ताना देती है। बता दें कि आज की कहानी में बताया जाएगा कि अरमान की मां एक गरीब लड़की थी। जिसने उसके पिता माधव से प्यार किया और चोरी-छिपे शादी रचा ली। दादीसा को ये बात रास नहीं आई। उन्होंने अपने बेटे माधव को अरमान की मां के पास से लाने का बहुत प्रयास किया लेकिन माधव ने अरमान की मां को नहीं छोड़ा। इसके बाद दादीसा ने माधव की दूसरी शादी विद्या से करवा दी। फिर भी अरमान की मां उसके पिता माधव से अलग नहीं हुई और अंततः अरमान को जन्म देते वक़्त उसने दम तोड़ दिया। इस तरह विद्या ने अरमान को अपनाया। दादीसा अरमान को बताती है कि जब भी वो अरमान को देखती है उन्हें अपनी हार और अरमान के मां की जीत याद आ जाती है।

अभीरा की जिंदगी में तूफान लाएगा युवराज

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां रूही और अरमान एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करेंगे वहीं अभीरा को युवराज किडनैप कर लेगा और शादी के लिए जबरदस्ती करेगा। अब इन तीनों की कहानी क्या मोड़ लेती है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।