newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#ZaraHatkeZaraBachke Twitter Review: पहले लव मैरिज और फिर तलाक, कॉमेडी-रोमांस से भरी फिल्म Zara Hatke Zara Bachke फैंस को आ रही पसंद

#ZaraHatkeZaraBachke Twitter Review: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  #ZaraHatkeZaraBachKe मॉर्निंग शोज में पूरे भारत में 15% ऑक्यूपेंसी रेट पर ओपनिंग हुई है, जोकि इस तरह की कम बजट वाली फिल्म के लिए यह एक अच्छी ओपनिंग है

नई दिल्ली। वो पुरानी देसी कहावत सब ने सुनी होगी- शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। इस कहावत को सही ठहराते हुए सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके-जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म शादी और मीडिल क्लास की जरूरतों को दर्शाती हैं। पहली बार विक्की और सारा को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका फैंस को मिला है। रिलीज के बाद फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स का फिल्म को लेकर क्या कहना है।

zara hatke1

क्या कहते हैं फैंस

सोशल मीडिया पर फिल्म जरा हटके-जरा बचके को फैंस से भा रही है। फैंस को फिल्म में सारा और विक्की की कॉमेडी भा रही हैं। एक यूजर ने फिल्म ने लेकर लिखा- फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं और विक्की और सारा की केमिस्ट्री शानदार रही। एक दूसरे यूजर ने लिखा- Zara Hatke Zara Bachke एक टिपीकल #लक्ष्मणउतेकर फिल्म है, संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन के साथ आई है। विक्की कौशल और सारा अली खान की एक्टिंग का जवाब नहीं है।

 

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- ज़रा हटके ज़रा बचके एक मज़ेदार, हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान के आकर्षक अभिनय हैं। कॉमेडी फिल्में देखने वालों के लिए फिल्म बेस्ट है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  #ZaraHatkeZaraBachKe मॉर्निंग शोज में पूरे भारत में 15% ऑक्यूपेंसी रेट पर ओपनिंग हुई है, जोकि इस तरह की कम बजट वाली फिल्म के लिए यह एक अच्छी ओपनिंग है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है जबकि लेखक मैत्रेय बाजपेयी, रमिज़ इल्हाम खान हैं। फिल्म में सारा अली खान अकादमिक शिक्षक सौम्या चावला तो विक्की कौशल योगा टीचर कपिल दुबे का रोल प्ले कर रहे हैं, जो शादी के बाद अपनी प्राइवेसी ढूंढ रहे हैं।