newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Annapoorani Film Controversy: विरोध का हुआ असर, नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ से विवादित कंटेंट हटाने का जी एंटरटेनमेंट का फैसला; मुंबई और जबलपुर में दर्ज हुआ था केस

Annapoorani Film Controversy: अन्नपूर्णी फिल्म में दिखाया गया है कि नयनतारा के पिता एक पुजारी हैं। वो भगवान विष्णु में आस्था रखते हैं। दूसरी तरफ नयनतारा को फिल्म में मुस्लिम से प्यार करने वाली और रमजान और इफ्तार को मानते हुए मांस खाने वाली दिखाया गया है। भगवान राम पर भी आपत्तिजनक डायलॉग हैं।

नई दिल्ली। फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के विवादित डायलॉग्स के मामले में जी एंटरटेनमेंट ने विश्व हिंदू परिषद से माफी मांगी है। जी एंटरटेनमेंट ने वीएचपी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अन्नपूर्णी फिल्म में विवादित मसलों पर संगठन ने जो आपत्ति उठाई है, उनको देखा गया है। जी एंटरटेनमेंट ने कहा है कि फिल्म बनाने वालों से उन्होंने संपर्क साधा है और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने की दिशा में काम चल रहा है। फिल्म अन्नपूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके डायलॉग्स के कारण विवाद में आ गई थी। देखिए जी एंटरटेनमेंट की वीएचपी को लिखी चिट्ठी।

अन्नपूर्णी फिल्म में आपत्तिजनक कंटेंट के मसले पर मुंबई और मध्यप्रदेश के जबलपुर के ओमती थाने में एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म के निर्माता जतिन सेठी, आर. रवींद्रन, पुनीत गोईका, सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ एफआईआर हुई है। आरोप लगा है कि इस फिल्म में भगवान राम का अपमान किया गया है। जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जबलपुर में केस कराने वाले हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी का कहना है कि अन्नपूर्णी में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमें भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी की गई है। फिल्म में लव जिहाद को दिखाने का भी आरोप है। विश्व हिंदू परिषद वीएचपी ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी और इसका आपत्तिजनक कंटेंट हटाने की मांग की थी। जिसके बाद अब जी एंटरटेनमेंट ने अन्नपूर्णी के कंटेंट को हटाने की दिशा में कदम उठाया है।

अन्नपूर्णी फिल्म में दिखाया गया है कि नयनतारा के पिता एक पुजारी हैं। वो भगवान विष्णु में आस्था रखते हैं। दूसरी तरफ नयनतारा को फिल्म में मुस्लिम से प्यार करने वाली और रमजान और इफ्तार को मानते हुए मांस खाने वाली दिखाया गया है। इसके अलावा भगवान राम और ब्राह्मणों के बारे में भी आपत्तिजनक डायलॉग का आरोप लगा है। इसी वजह से फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। अब आपत्तिजनक कंटेंट यानी डायलॉग्स हटाने के बाद फिल्म को लेकर विरोध के सुर थमने के आसार हैं और इससे नयनतारा और फिल्म से जुड़े लोगों को भी दर्ज हुए केस में राहत मिल सकेगी।