नई दिल्ली। ओटीटी पर कुछ अलग और यंग ऐज वाला देखना चाहते हैं तो जल्द ही ओटीटी पर जिद्दी गर्ल्स नाम की सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें आपको कई नए चेहरे दिखने वाले हैं। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी, जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। बता दें कि ये सीरीज उन नई लड़कियों की कहानी हैं, जो अपनी-अपनी जिंदगी में नई-नई परेशानियों का सामना करती है और फिर एकजुटता से सारी परेशानियों का हल निकाल लेती हैं। तो चलिए जानते हैं कि सीरीज को आप कब और कहां देख सकते हैं।
The lives of 5 self-absorbed Gen Z freshers is about to change as they enter the corridors of Matilda House college. Deep friendships form over a year of mistakes, heartbreaks and self-discovery as they put themselves between their college & the forces that threaten it. pic.twitter.com/UPGX47kCKi
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 19, 2024
कहां पर रिलीज होगी नई सीरीज
ज़िद्दी गर्ल्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि फिल्म मई तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है लेकिन फिल्म की अभी तक कोई आधिकारिक डेट नहीं आई है। इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या है सीरीज की कहानी
कहानी 5 यंग लड़कियों की है, जो एक हॉस्टल में फ्रेशर्स की जिंदगी जीती हैं। शुरुआत में पांचों लड़कियों की जिदंगी में कुछ अच्छा नहीं होता है, सब अपनी-अपनी परेशानियों से गुजरती हैं लेकिन आखिर में पांचों मिलकर हर परेशानी का सामना करती है और अपने करियर को स्मूथ बनाती हैं। मतलब सीरीज में आपको कॉलेज लाइफ का पूरा रंग देखने को मिलेगा, जिसमें खतरा और मस्ती पूरी तरह से रोलर कोस्टर राइड की तरह देखने को मिलेगा।
नए चेहरे जीत लेंगे आपका दिल
सीरीज में आपको नए चेहरे देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्देशन नेहा वीना शर्मा,शोनाली बोस और वसंत नाथ ने किया है। जबकि फिल्म का निर्माण इशिता प्रीतीश नंदी ने किया है। फिल्म में लीड रोल में नंदिता दास,अतिया तारा नायक,सिमरन बग्गा, अनुप्रिया कैरोली,नंदीश संधू, ज़ैना अली,उमंग भड़ाना, रेवती और आयुषी रावत दिखेंगे।