newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hritik Roshan Ad Controversey: ऋतिक रोशन के महाकाल के अपमान वाले विज्ञापन पर Zomato ने दी सफाई, जानिए – माफ़ी मांगते हुए क्या कहा…

Hritik Roshan Ad Controversey: ऋतिक रोशन के महाकाल के अपमान वाले विज्ञापन पर Zomato ने दी सफाई, जानिए – माफ़ी मांगते हुए क्या कहा ऐसे में ज़ोमैटो कम्पनी ने अब इस विज्ञापन के संबंध में अपनी बात रखी है। ज़ोमैटो की तरफ से विज्ञापन को लेकर क्या जवाब आया है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन पर ऐसे आरोप लग रहे हैं की उन्होंने हिन्दू धर्म के देवी देवताओं का अपमान किया है। आपको बता दें ऋतिक रोशन द्वारा अभिनयकृत विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन ऋतिक कहते हुए दिख रहे हैं कि उज्जैन में था, महाकाल से थाली मांगा लिया। ऋतिक के इस विज्ञापन के बाद हर तरफ से आवाज़ उठने लगी और पुजारियों ने भी ऋतिक रोशन से माफ़ी की मांग किया। ऋतिक रोशन और फ़ूड डिलीवरी कम्पनी ज़ोमैटो के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ कराई गयी। इसके अलावा तमाम हिन्दू संगठनों की तरफ से इस विज्ञापन को बंद करने की भी मांग हुई और ऋतिक रोशन से माफ़ी मांगने की भी अपील की गयी है। ऐसे में ज़ोमैटो कम्पनी ने अब इस विज्ञापन के संबंध में अपनी बात रखी है। ज़ोमैटो की तरफ से विज्ञापन को लेकर क्या जवाब आया है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।


ज़ोमैटो ने क्या कहा

ज़ोमैटो ने अपने बयान में कहा है कि “जिस महाकाल शब्द का प्रयोग विज्ञापन में हुआ है उसे महाकाल मंदिर के लिए नहीं बल्कि महाकाल रेस्टोरेंट के लिए किया गया है। उज्जैन में महाकाल रेस्टोरेंट है जो कि कुछ पिन कोड पर फ़ूड डिलीवरी करता है। महाकाल रेस्टोरेंट के फ़ूड मेन्यू में थाली का विकल्प होता है। यह वीडियो अखिल भारतीय अभियान का अंश है। इस अभियान के तहत हम उन स्थानीय स्तर के रेस्टोरेंट को पहचान कर रहे हैं। जिनके यहां ख़ास व्यंजन मिलता है और उस वजह से वो रेस्टोरेंट चर्चा में है। महाकाल रेस्टोरेंट इस अभियान का एक हिस्सा है।

इसके अलावा ज़ोमैटो ने यह भी बताया कि “वो उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और अब इस प्रकार का विज्ञापन बंद कर दिया गया है। हम लोगों से माफ़ी मांगते हैं हालांकि हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति के विश्वास और भावनाओं को आहत करना नहीं था।” ज़ोमैटो कंपनी की तरफ से इस विज्ञापन को भी बंद कर दिया गया और माफ़ी भी मांग ली गयी है। लेकिन अब तक ऋतिक रोशन की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। ऋतिक रोशन आने वाले समय में विक्रम वेधा फिल्म में दिखने वाले हैं। पहले ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म को सपोर्ट करने के चक्कर में उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल चुका है। अब ऐसे बयान आने के बाद आगे भी ऋतिक की फिल्म को लेकर बॉयकॉट का अभियान चलाया जा सकता है। पिछले कई दिनों से हमने देखा बयानों के कारण ही लोगों की फिल्मों को बॉयकॉट किया गया है। ऐसे समय में उचित यही है कि ऐसे बयानों से बचना चाहिए।