newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zwigato: कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato के 90 प्रतिशत शो हुए कैंसिल ? दर्शकों को नहीं आई कुछ खास पसंद

Zwigato: कपिल शर्मा को जो कॉमेडी की दुनिया के स्टार हैं वो अब एक सीरियस कलाकार के रूप में देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन दर्शकों को कपिल का ये अंदाज़ ज्यादा पसंद नहीं आया है। जब दर्शकों के रिव्यू आए थे तभी लोग फिल्म की कहानी से उतना प्रभावित नहीं हुए हैं। वहीं इस फिल्म के कई शो कैंसिल कर दिए गए हैं। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। कपिल शर्मा की फिल्म ज़्वीगाटो आज रिलीज़ हो गई है। लेकिन फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं। दर्शकों की तरह से फिल्म को उस तरह से सराहा नहीं गया है। जिस तरह से इस फिल्म का प्रमोशन हुआ है। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी ने काम किया है और इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। कपिल शर्मा को जो कॉमेडी की दुनिया के स्टार हैं वो अब एक सीरियस कलाकार के रूप में देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन दर्शकों को कपिल का ये अंदाज़ ज्यादा पसंद नहीं आया है। जब दर्शकों के रिव्यू आए थे तभी लोग फिल्म की कहानी से उतना प्रभावित नहीं हुए हैं। वहीं इस फिल्म के कई शो कैंसिल कर दिए गए हैं। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

आपको बता दें खुद को क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने ये खुलासा किया है कि कपिल शर्मा की फिल्म zwigato के करीब 90 प्रतिशत शो कैंसिल कर दिए गए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म के शो कैंसिल करने का कारण है कि दर्शक सिनेमाघर में फिल्म को देखने के लिए नहीं गए हैं। केआरके ने ये भी बताया है कि इस फिल्म को बेहद कम ओपनिंग मिली है। और बहुत कम दर्शक ही फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर तक गए हैं।

केआरके ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रोड्यूसर को इस फिल्म से काफी नुकसान होने वाला है। केआरके के इस ट्वीट के बाद केआरके को कमेंट में लोग उन्हें खूब सुना रहे हैं। वहीं आपको बता दें कपिल शर्मा की इस फिल्म की कुछ ख़ास तारीफ नहीं हो रही है। लोग कपिल शर्मा की एक्टिंग और शहाना गोस्वामी की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं लेकिन वहीं पटकथा को लेकर नाराज़ भी हैं।

लोगों को कपिल की तीसरी फिल्म पसंद नहीं आई है। इससे पहले आई किस किस को प्यार करूं और फिरंगी फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। कुछ लोगों का कहना यहां तक है कि उनकी ये फिल्म दर्शकों उनकी पिछली फिल्मों से भी बोरिंग लगी है। कपिल शर्मा को दर्शक ट्रेजडी के किरदार में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म को कुछ खास ओपनिंग लगने वाली नहीं है। इसके अलावा आगे भी इस फिल्म का बिजनेस बिगड़ सकता है। ऐसे में ये फिल्म अपनी लागत का पैसा वसूल करेगी या नहीं देखने का विषय होगा।