newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zwigato Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato पहले दिन ही धड़ाम, उम्मीद से बेहद कम बिजनेस

Zwigato Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा को उनके कॉमिक एक्टर के रूप में तो बहुत पसंद किया गया। लेकिन क्या उनके सीरियस किरदार को भी दर्शक उतनी ही पसंद कर रहे हैं। क्या कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली है। अगर हां ! तो आखिर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के पहले दिन में क्या बिजनेस किया है यहां इस बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो इस शुक्रवार को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई। शुक्रवार किसी भी स्टार और कलाकार के लिए बड़ा दिन होता है। कपिल शर्मा अपने आप में ही एक बड़े कलाकार हैं। हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जादू चला नहीं सकी हैं। अभी तक सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा को इस बार उनकी लीग से हटकर किरदार मिला है। इस बार दर्शकों को वो अपने परदे के पीछे के शख्स से रूबरू करना चाहते हैं। कपिल शर्मा को उनके कॉमिक एक्टर के रूप में तो बहुत पसंद किया गया। लेकिन क्या उनके सीरियस किरदार को भी दर्शक उतनी ही पसंद कर रहे हैं। क्या कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली है। अगर हां ! तो आखिर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के पहले दिन में क्या बिजनेस किया है यहां इस बारे में बात करने वाले हैं।

कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है। कपिल शर्मा की पहली बड़े परदे की फिल्म “किस किस को प्यार करूं” ने करीब 10 करोड़ रूपये से अधिक की ओपनिंग अपने पहले दिन में ली थी। हालांकि फिल्म का कारोबार मात्र 49 करोड़ रूपये के आसपास ही रहा था। वहीं उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी को कुछ खास ओपनिंग नहीं लगी थी और फिरंगी ने मात्र 1 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार अपने रिलीज़ के पहले शुक्रवार में किया था।

वहीं कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म ज्विगाटो को और भी नुकसान हुआ है। अगर बॉक्स ऑफिस के अर्ली ट्रेंड को मानें तो फिल्म एक करोड़ रूपये का भी बिजनेस करने में नाकामयाब रही है। Sacnilk वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म कारोबार 40 लाख रूपये के आसपास रहा है। इस आंकड़े में कुछ परिवर्तन होना सम्भव है। लेकिन अगर इन आंकड़ों की मानें तो कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म एक करोड़ रूपये का बिजनेस करने में भी सफल नहीं रही है।

इस हिसाब से भले ही कपिल शर्मा शो एक ऐसा हो जिसके लिए कपिल को टीआरपी देखने की आवश्यकता भी न पड़ती हो, लेकिन कपिल की फिल्म वो फिल्म नहीं बन पा रही हैं जो कपिल के नाम से चलती हों। कपिल की फिल्मों के बिजनेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। कॉमिक एक्टर कपिल ने जिस तरह इस बार लीग से हटकर कुछ करना चाहा है उससे उनको कोई फायदा मिलता फ़िलहाल तो नहीं दिख रहा है। ऐसे में कपिल को फिल्मों को करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। बल्कि अच्छे विषय को चुनकर अच्छी कहानी दर्शकों के सामने रखनी चाहिए, जैसे कि वो अच्छी कॉमेडी करके लोगों के दिलों के राजा बने हैं।