newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zwigato Public Review: उम्मीद पर खरी नहीं उतरी कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato, देखिए दर्शकों ने क्या कहा

Zwigato Public Review: इस बार नंदिता दास का वास्ता मौजूदा दौर के सबसे कॉमिक कलाकार कपिल शर्मा से रहा है। उन्होंने इस बार अपनी कहानी में कलाकार कपिल शर्मा को चुना है। हमेशा हास्य की कला से लोगों के दिलों में छाने वाले कपिल शर्मा भी इस बार संजीदगी की परीक्षा देने के लिए तैयार हुए हैं। ये परीक्षा डायरेक्टर नंदिता दास और कलाकार कपिल शर्मा दोनों की है। तो यहां हम आपको बताएंगे कि लोगों की नज़र में ये कपिल शर्मा और नंदिता दास की जोड़ी पास हुई है या फिर फेल।

नई दिल्ली। कॉमेडियन किंग, स्टार कपिल शर्मा की नई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। कपिल शर्मा की नई फिल्म का नाम Zwigato है। इस फिल्म को नंदिता दास ने बनाया है। नंदिता दास ने इससे पहले मंटो जैसी फिल्म नवाजुद्दीन सिद्द्की के साथ बनाया है। नंदिता दास एक अलग तरह की आर्ट डायरेक्टर के तौर पर जानी जाती हैं। वहीं इस बार उनका वास्ता मौजूदा दौर के सबसे कॉमिक कलाकार कपिल शर्मा से रहा है। उन्होंने इस बार अपनी कहानी में कलाकार कपिल शर्मा को चुना है। हमेशा हास्य की कला से लोगों के दिलों में छाने वाले कपिल शर्मा भी इस बार संजीदगी की परीक्षा देने के लिए तैयार हुए हैं। ये परीक्षा डायरेक्टर नंदिता दास और कलाकार कपिल शर्मा दोनों की है। तो यहां हम आपको बताएंगे कि लोगों की नज़र में ये कपिल शर्मा और नंदिता दास की जोड़ी पास हुई है या फिर फेल।

आपको बता दें कपिल शर्मा ने बहुत ज़ोरो से इस फिल्म का प्रमोशन किया है। लगातार कपिल शर्मा अपने शो में भी फिल्म का प्रमोशन करते रहते थे। इसके अलावा फिल्म रिलीज़ के दौरान भी कपिल शर्मा अपने शो में और अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर फिल्म को प्रमोट करते दिखे। कपिल शर्मा की फिल्म ज़्वीगाटो डिलीवरी बॉयज की लाइफ पर आधारित कहानी है। कैसे एक डिलीवरी बॉय अपनी लाइफ की स्ट्रगल से जूझता रहता है ज़्वीगाटो फिल्म में इसी को दिखाया है।

कपिल शर्मा को लोग हास्य कलाकार के तौर पर जानते हैं और बहुत से लोग हैं जो उन्हें इस ज़ोन से हटकर दूसरे ज़ोन में जाकर देखना पसंद नहीं करते हैं। भले ही कपिल शर्मा ने डिलीवरी बॉय का पूरा लुक ले लिया हो लेकिन फिर भी कहीं न कहीं वो लोगों पर उस तरह का असर छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। जिस तरह से इस फिल्म को प्रमोट किया गया, फिल्म उतनी एक्सपेक्टेशन पर खरी है उतरी है। कुछ दर्शकों ने फिल्म की प्रशंसा की है। वहीं कुछ ने फिल्म की खराबियां भी गिनाई है।

सबसे ज्यादा दिक्कत इस फिल्म की पटकथा में बताई जा रही है। लोगों ने जहां नंदिता दास के डायरेक्शन ठीक बताया है। वहीं नंदिता दास और समीर पाटिल के द्वारा लिखे गए पटकथा की खूब आलोचना हो रही है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अगर आप इस फिल्म को देखते हैं तो आप हो सकता है 2 घंटे परेशां भी हो जाएं। कपिल शर्मा की ये फिल्म लोगों को जोड़ने, मनोरंजन करने और इमोशनल करने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है। लोगों ने इस फिल्म को 2 या 3 स्टार ही दिए हैं बल्कि कुछ ने इसे 1 स्टार तक दिए हैं।