newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zwigato Twitter Reaction: कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato देखने के बाद, सोशल मीडिया पर आए इस तरह के रिएक्शन

Zwigato Twitter Reaction: हाल ही में उनकी रिलीज़ हुई फिल्म Zwigato भी दर्शकों पर उस तरह से असर छोड़ने में नाकामयाब रही है। ज़्वीगाटो फिल्म दर्शकों को उतना पसंद नहीं आई है। भले ही कपिल शर्मा ने कॉमेडी से हटकर थोड़ा सीरियस रोल करने की कोशिश की हो लेकिन वो दर्शकों पर असर छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। यहां हम बताएंगे कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर लोगों का सोशल मीडिया पर क्या कहना है।

नई दिल्ली। कपिल शर्मा की फिल्म ज़्वीगाटो सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। कपिल शर्मा की पहचान उनके शो “द कपिल शर्मा शो” से तो बहुत है। लेकिन फिल्मों में उनका करियर ज्यादा कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनकी अब तक रिलीज़ हो चुकी हैं दो फिल्म “किस किस को प्यार करूं” और “फिरंगी” दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थीं। वहीं हाल ही में उनकी रिलीज़ हुई फिल्म Zwigato भी दर्शकों पर उस तरह से असर छोड़ने में नाकामयाब रही है। ज़्वीगाटो फिल्म दर्शकों को उतना पसंद नहीं आई है। भले ही कपिल शर्मा ने कॉमेडी से हटकर थोड़ा सीरियस रोल करने की कोशिश की हो लेकिन वो दर्शकों पर असर छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। यहां हम बताएंगे कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर लोगों का सोशल मीडिया पर क्या कहना है।

आपको बता दें

कपिल शर्मा ने अपनी इस फिल्म के लिए खूब प्रमोशन किया है। उन्होंने जगह-जगह जाकर फिल्म के प्रमोशन किए हैं। कपिल शर्मा ने भले ही दर्शकों को बुलाने में हर सम्भव कोशिश की हो, लेकिन जिस तरह का कंटेंट उनकी फिल्म से दर्शकों को मिला है। दर्शक उससे निराश हुए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म की पटकथा दर्शकों को अच्छी नहीं लगी है।

कपिल शर्मा की फिल्म की कहानी न दर्शकों को पसंद आई है और न ही उनकी फिल्म दर्शकों को जोड़ने में कामयाब रही है। लोगों को फिल्म बेहद फ्लैट दिखी है जिसमें कुछ भी एक्ससाइटिंग नहीं है। कपिल शर्मा की फिल्म zwigato को बेहद कम दर्शकों ने पसंद किया है वहीं ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को खराब बताया है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को पोसिटिव रेस्पोंस मिला है यहां हम नीचे कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन साझा कर रहे हैं जहां दर्शक फिल्म को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

आजतक मीडिया ने फिल्म के बारे में बताया है, बेशक जरूरी मुद्दे को दिखाती है फिल्म लेकिन करती है बोर

मीडिया पोर्टल ने फिल्म में कपिल शर्मा की शहाना गोस्वामी के प्रदर्शन की तारीफ की है। नंदिता दास ने फिल्म को शक्तिशाली फिल्म बताया है।

एक यूजर ने फिल्म को कमियों से भरपूर बताया है। कपिल शर्मा की परफॉर्मेंस और नंदिता दास का काम भी इस बार दर्शको को फीका लगा है।

एक यूजर ने कपिल शर्मा और नंदिता दास के काम की प्रशंसा की है।

एक यूजर ने फिल्म को मौजूदा दौर की महत्वपूर्ण फिल्म बताया है।

शहनाज़ गिल ने भी फिल्म देखने के बाद कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की प्रशंसा की है। वहीं फिल्म के डायरेक्शन की भी उन्होंने प्रशंसा की है। उन्होंने फिल्म को इमोशनल फिल्म बताया है जिसे सभी को देखना चाहिए।