![Zwigato Twitter Reaction: कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato देखने के बाद, सोशल मीडिया पर आए इस तरह के रिएक्शन](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/03/zwigato-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। कपिल शर्मा की फिल्म ज़्वीगाटो सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। कपिल शर्मा की पहचान उनके शो “द कपिल शर्मा शो” से तो बहुत है। लेकिन फिल्मों में उनका करियर ज्यादा कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनकी अब तक रिलीज़ हो चुकी हैं दो फिल्म “किस किस को प्यार करूं” और “फिरंगी” दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थीं। वहीं हाल ही में उनकी रिलीज़ हुई फिल्म Zwigato भी दर्शकों पर उस तरह से असर छोड़ने में नाकामयाब रही है। ज़्वीगाटो फिल्म दर्शकों को उतना पसंद नहीं आई है। भले ही कपिल शर्मा ने कॉमेडी से हटकर थोड़ा सीरियस रोल करने की कोशिश की हो लेकिन वो दर्शकों पर असर छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। यहां हम बताएंगे कपिल शर्मा की फिल्म को लेकर लोगों का सोशल मीडिया पर क्या कहना है।
आपको बता दें
कपिल शर्मा ने अपनी इस फिल्म के लिए खूब प्रमोशन किया है। उन्होंने जगह-जगह जाकर फिल्म के प्रमोशन किए हैं। कपिल शर्मा ने भले ही दर्शकों को बुलाने में हर सम्भव कोशिश की हो, लेकिन जिस तरह का कंटेंट उनकी फिल्म से दर्शकों को मिला है। दर्शक उससे निराश हुए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म की पटकथा दर्शकों को अच्छी नहीं लगी है।
कपिल शर्मा की फिल्म की कहानी न दर्शकों को पसंद आई है और न ही उनकी फिल्म दर्शकों को जोड़ने में कामयाब रही है। लोगों को फिल्म बेहद फ्लैट दिखी है जिसमें कुछ भी एक्ससाइटिंग नहीं है। कपिल शर्मा की फिल्म zwigato को बेहद कम दर्शकों ने पसंद किया है वहीं ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को खराब बताया है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को पोसिटिव रेस्पोंस मिला है यहां हम नीचे कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन साझा कर रहे हैं जहां दर्शक फिल्म को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
Zwigato Review: बेशक जरूरी मुद्दे को दिखाती है फिल्म, लेकिन करेगी बोर, कपिल शर्मा का अच्छा काम #KapilSharma #ZwigatoReview https://t.co/GYZOKXMByZ
— AajTak (@aajtak) March 17, 2023
आजतक मीडिया ने फिल्म के बारे में बताया है, बेशक जरूरी मुद्दे को दिखाती है फिल्म लेकिन करती है बोर
#Zwigato sounds so like a real-life entity that we use, doesn’t it. The impact of the gig-economy on those ‘delivery partners’ is the focus of this powerful film by Nandita Das, with terrific perfs from Kapil Sharma and Shahana Goswami. My review https://t.co/GggGb4mhn5
— shubhra gupta (@shubhragupta) March 17, 2023
मीडिया पोर्टल ने फिल्म में कपिल शर्मा की शहाना गोस्वामी के प्रदर्शन की तारीफ की है। नंदिता दास ने फिल्म को शक्तिशाली फिल्म बताया है।
#KapilSharma की फ़िल्म #Zwigato कमियों से भरपूर है. #ShahanaGoswami की एक्टिंग बहुत अच्छी है लेकिन #kapilsharma पूरी फ़िल्म में ब्लैंक रहे. #NanditaDas का डायरेक्शन भी फीका रहा। फ़िल्म आपको पूरा बोर ही करेगी.
⭐️ ⭐️
Review Link- https://t.co/6RtmTcGkOH— Priyanka Bhalla (@ipriyankabhalla) March 17, 2023
एक यूजर ने फिल्म को कमियों से भरपूर बताया है। कपिल शर्मा की परफॉर्मेंस और नंदिता दास का काम भी इस बार दर्शको को फीका लगा है।
‘Zwigato’ – Kapil charms, Shahana shines in a powerful Nandita Das film – Movie Review https://t.co/015hCDfcod#Zwigato #MovieReview #KapilSharma #ShahanaGoswami #NanditaDas @KapilSharmaK9 @nanditadas @shahanagoswami
— Yes Punjab (@BawaHS) March 17, 2023
एक यूजर ने कपिल शर्मा और नंदिता दास के काम की प्रशंसा की है।
@nanditadas ‘s #Zwigato ,starring @KapilSharmaK9 , is in the theatres. Resharing the review from its premiere at IFFK. An important film on the gig economy, that is unapologetically on the side of the workers, as a true working class cinema.#zwigato review https://t.co/v1RH1VgPcD
— S.R.Praveen (@myopiclenses) March 17, 2023
एक यूजर ने फिल्म को मौजूदा दौर की महत्वपूर्ण फिल्म बताया है।
#ZwigatoReview By #ShehnaazGill #Bollywood #ZwigatoOn17thMarch #Zwigato #ShehnaazKaurGill #KapilSharma #ShahanaGoswami @KapilSharmaK9 @ishehnaaz_gill @shahanagoswami pic.twitter.com/p1jsjU4mSL
— 5 Dariya News (@5dariyanews) March 17, 2023
शहनाज़ गिल ने भी फिल्म देखने के बाद कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की प्रशंसा की है। वहीं फिल्म के डायरेक्शन की भी उन्होंने प्रशंसा की है। उन्होंने फिल्म को इमोशनल फिल्म बताया है जिसे सभी को देखना चाहिए।