newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अबू धाबी में फंसे पंजाब के 100 लोग, राघव चड्ढा ने उठाया ये बड़ा कदम, विदेश मंत्री को खत लिखकर की ये मांग

बता दें कि वर्तमान में पंजाब के तकरीबन 100 नागरिक अभी संयुक्त अरब अमिरात के अबू धाबी में फंसे हुए हैं। यह सभी लोग अबू धाबी में स्थित एक निजी कंपनी निजी फर्म, स्क्वायर जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी में काम करने वाले लोग हैं, जो अबू धाबी में बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं जिन्हें वहां से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।

नई दिल्ली। इतिहास इस बात की बखूबी तस्दीक करती है कि जब कभी-भी किसी विलायती देश में हिंदुस्तानी फंसते हैं, तो भारत सरकार उन्हें वहां से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही कदम अभी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने उठाया है। बता दें कि वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक ऐसा ही कदम उठाया है।

Raghav Chadha Was A Chartered Accountant Before Joining Politics Know Personal Life, Family, Political Career | CA की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे राघव चड्ढा, विधायक बनने के बाद कई लड़कियों

बता दें कि वर्तमान में पंजाब के तकरीबन 100 नागरिक अभी संयुक्त अरब अमिरात के अबू धाबी में फंसे हुए हैं। यह सभी लोग अबू धाबी में स्थित एक निजी कंपनी निजी फर्म, स्क्वायर जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी में काम करने वाले लोग हैं, जो अबू धाबी में बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं जिन्हें वहां से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।

आप के वरिष्ठ नेता ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से कहा, “मैं इस मामले में आपके तत्काल हस्तक्षेप और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं कि वे फंसे हुए व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करें ताकि उनकी जल्द भारत वापसी की व्यवस्था की जा सके।” बहरहाल, अब देखना होगा कि इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद विदेश मंत्री की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।