
कटक। ओडिशा में फिर रेल हादसा हुआ है। बेंगलुरु से असम के कामाख्या के बीच चलने वाली 12251 कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 कोच रविवार को पटरी से उतरे गए। ये सभी एसी कोच हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री की मौत की भी अपुष्ट खबर है। रेस्क्यू और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजकर यात्रियों को राहत दी जा रही है। रेलवे के मुताबिक ये हादसा कटक और खुर्दा रोड स्टेशनों के बीच नेरगुंडी स्टेशन के पास हुई। बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद इस रास्ते से गुजरने वाली नीलाचल एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस और धौली एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। कामाख्या एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद वहां फंसे यात्रियों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था रेलवे ने की है।
#WATCH | Cutack, Odisha: 11 coaches of 12251 Bangalore-Kamakhya AC Superfast Express derailed near Nergundi Station in Cuttack-Nergundi Railway Section of Khurda Road Division of East Coast Railway at about 11:54 AM today. There are no injuries or casualties reported till now. pic.twitter.com/by0saP9IUB
— ANI (@ANI) March 30, 2025
ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
Derailment of 12551 Bangalore-Guwahati AC SF Exp btwn Cuttack & Nergundi under Khurda Road Divn
Helpline Numbers –
Bhubaneswar – 7205149591, 8114382371 & 8455885999
Cuttack – 8991124238
Khurda Road-06742492245
Bhadrak-9437443469
Jajpur Keonjhar Road-9124639558@RailMinIndia— East Coast Railway (@EastCoastRail) March 30, 2025
Helpline numbers in connection with incident of 12551 KYQ Express in Odisha
Guwahati: 0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623
Kamakhya: 9957247953
Rangiya: 9854419064, 9957554979
New Bongaigaon: 9957554957, 9957554964
New Coochbehar: 7605036155
Kishanganj: 6456226794— Northeast Frontier Railway (@RailNf) March 30, 2025
A helpline number 8861309815 has been set up for Train No. 12551 SMVT #Bengaluru – Kamakhya Express at the control office.
— DRM Bengaluru (@drmsbc) March 30, 2025
ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। तत्काल राहत और मेडिकल टीमों को विशेष ट्रेन से मौके पर भेजा गया। रेलवे ने वरिष्ठ अफसरों को भी मौके पर भेजा है। इनमें खुर्दा रोड के डीआरएम भी हैं। खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं चल सका था कि आखिर कामाख्या एक्सप्रेस के इतने कोच किस तरह पटरी से उतरे। इतनी बड़ी संख्या में कामाख्या एक्सप्रेस के कोचों के पटरी से उतरने पर फिलहाल लग रहा है कि उस जगह पर पटरी में ही कोई गड़बड़ी होगी। अब रेलवे की तरफ से जांच के बाद ही इस बारे में और जानकारी मिलने के आसार हैं।
इससे पहले 2 जून 2023 को ओडिशा के ही बहानागा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोच एक अन्य पटरी पर गिरे थे। जिनसे टकराकर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी। उस हादसे में 296 यात्रियों की जान गई थी। वहीं, 1000 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के मेन लाइन की जगह लूप-लाइन में जाकर वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। जिसके बाद रेलवे ने पूरे देश में पटरियों और सिग्नलों की व्यवस्था और मजबूत करने का काम भी किया था।