newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: वसई के कोविड अस्पताल में भीषण हादसा, आग लगने से 13 मरीजों की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Vijay Vallabh Hospital Fire: विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह ने बताया कि, रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। यहां पालघर (Palghar) के वसई (Vasai) में एक कोविड अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ है। महाराष्ट्र के विरार में शुक्रवार तड़के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम 13 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह ने बताया कि, रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Vijay Vallabh COVID care hospital

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।