newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कर्नाटक में दो वाहनों की भिड़ंत में 13 की मौत

तुमकूर के पुलिस अधीक्षक वामसी कृष्णा ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “यह दुर्घटना कुनीगल के पास देर रात को एक बजे तब हुई जब चार यात्रियों से भरी एसयूवी ने रोड डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी एसयूवी को टक्कर मार दी।”

बेंगलुरू। यहां एक भीषण दुर्घटना में 13 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। यह भिड़ंत गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात को मंगलुरु-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो एसयूवी के आपस में टकराने से हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मारे गए लोगों में चार महिला और दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में तीन लोग घायल हैं, जबकि दोनों वाहनों के चालक मृतकों में शामिल हैं।

Karnataka Accident

तुमकूर के पुलिस अधीक्षक वामसी कृष्णा ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “यह दुर्घटना कुनीगल के पास देर रात को एक बजे तब हुई जब चार यात्रियों से भरी एसयूवी ने रोड डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी एसयूवी को टक्कर मार दी।”

कुनीगल शहर दक्षिणी राज्य में बेंगलुरु से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मारे गए 13 लोगों में से 10 तमिलनाडु के कृष्णागिरी के निवासी थे। इनमें चार पुरुष, चार महिला, चार वर्षीय बच्ची और एक साल का शिशु शामिल हैं। कृष्णा ने कहा, “वे राज्य के दक्षिण पश्चिम दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थल तीर्थस्थान से वापस बेंगलुरु जा रहे थे।”

Karnataka Accident

वहीं मारे गए तीन अन्य पुरुष बेंगलुरु के थे, जो धर्मस्थल जा रहे थे। कृष्णा ने कहा, “कृष्णागिरी के दो परिवारों के घायल तीन लोगों को इलाज के लिए तुमकूर और बेंगलुरु के बीच नेलमंगला के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

वहीं दोनों एसयूवी मालिकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।