
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल सूरत (Surat) के कोसांबा (Kosamba) गांव के कीम रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया, कि मरने वाले सभी मजदूर है और राजस्थान के रहने वाले हैं। वहीं घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Gujarat: 13 people died after they were run over by a truck in Kosamba, Surat.
Police says, “All the deceased are labourers and they hail from Rajasthan.” pic.twitter.com/E9uwZnrgeO
— ANI (@ANI) January 19, 2021
खबरों के मुताबिक, हादसे के दौरान सभी मजदूर फुटपाथ पर सोए हुए थे उसी वक्त गन्ने से भरा ट्रैक्टर और ट्रक आमने-सामने आ गए थे और ट्रक चालक ने डंपर पर से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद वो सोते हुए मजदूरों पर चढ़ गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सूरत में ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सूरत ट्रक हादसे में लोगों की जान जाना दुखद है। जान गंवाने वालों के परिवारों को मेरी सांत्वना। हादसे में घायल लोग जल्द ठीक हों, यही प्रार्थना है।
The loss of lives due to a truck accident in Surat is tragic. My thoughts are with the bereaved families. Praying that the injured recover at the earliest: Prime Minister Narendra Modi
(File photo) https://t.co/pxIfhczGgR pic.twitter.com/0kABiPawyy
— ANI (@ANI) January 19, 2021
वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है।
Ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the accident in Surat. Rs. 50,000 each would be given to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) January 19, 2021
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। pic.twitter.com/SqONWkGboN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।
Deeply saddened to know many labourers from Banswara, Rajasthan have lost lives after a truck ran over them as they were sleeping near road in Surat. My heartfelt condolences to bereaved families & prayers for speedy recovery of the injured: Rajasthan CM Ashok Gehlot
(File pic) https://t.co/pxIfhczGgR pic.twitter.com/F57CgTCkBs
— ANI (@ANI) January 19, 2021