लखनऊ। अवनीश कुमार अवस्थी के एसीएस गृह विभाग से रिटायर होने के तुरंत बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल के तहत 16 आईएएस ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें कद्दावर माने जाने वाले नवनीत सहगल और अमित मोहन प्रसाद भी हैं। 4 साल से स्वास्थ्य विभाग के चीफ रहने वाले एसीएस अमित मोहन प्रसाद को अब हथकरघा खादी की जिम्मेदारी दी गई है। अमित मोहन प्रसाद से ट्रांसफर नीति के विवाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नाराज चल रहे थे। वहीं, नवनीत सहगल से सूचना और अन्य विभाग लेते हुए खेलकूद विभाग सौंपा गया है। एक और कद्दावर आईएएस आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा से हटाकर अब आयुष विभाग भेजा गया है। अहम जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को मिली है। उनको अपने इस पद के साथ सूचना, प्रोटोकॉल, जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग भी दे दिया गया है। ये विभाग नवनीत सहगल और अवनीश अवस्थी के पास थे।
जिन अन्य आईएएस का ट्रांसफर किया गया है, उनमें डॉ. हरिओम भी हैं। उनको सामान्य प्रशासन विभाग से अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण का बड़ा जिम्मा दिया गया है। योगी सरकार का फोकस समाज के वंचित लोगों पर है। ऐसे में डॉ. हरिओम पर भरोसा जताया गया है। वहीं, प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति मुकेश कुमार अब धर्मार्थ कार्य भी देखेंगे। हिमांशु कुमार को समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण से अब प्रमुख सचिव ग्राम विकास और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में भेजा गया है। प्रतीक्षारत रहे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य बनाया गया है। मोनिका एस. गर्ग को उच्च शिक्षा से एसीएस अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वर्ग दिया गया है। महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा बनाया गया है। वो राज्यपाल के एसीएस थे। सुश्री कल्पना को उनकी जगह राज्यपाल के प्रमुख सचिव के तौर पर भेजा गया है।
अन्य ट्रांसफर में अरविंद कुमार को स्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त के पद से यूपीडा का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं, प्रमुख सचिव उद्यान राजेश सिंह को कारागार और सुधार सेवा का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त के प्रमुख सचिव की जगह पंचायती राज और उद्यान विभाग की जिम्मेदारी मिली है। राजस्व परिषद में सदस्य सुधीर महादेव को उच्च शिक्षा में प्रमुख सचिव बनाया गया है। दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ अब माध्यमिक शिक्षा का प्रभार भी संभालना होगा।