
नई दिल्ली। भारत में बीते काफी समय से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों में ऐसे भी मामले देखने को मिले जब लोगों को जबरन और लालच देकर दूसरे धर्म का बनाया गया। ऐसा ही कुछ गुजरात में भी हुआ था। यहां काफी संख्या में लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया था लेकिन अब इन लोगों ने हिन्दू धर्म अपनाकर घर वापसी कर ली है। गुजरात के नवसारी जिले के कावडेज गांव में 170 परिवार एक बार फिर अपने हिन्दू धर्म में लौटे हैं।
बता दें, ये लोग ईसाई धर्म अपना चुके थे लेकिन अब इन सभी ने अपने धर्म में वापसी कर ली है। इस सभी लोगों ने कावड़ेज गांव में अग्निवीर हिंदू संगठन द्वारा आयोजित शुद्धीकरण महायज्ञ में क्रिस्चियन धर्म छोड़कर हिन्दु धर्म में वापसी की है। नवसारी में स्वामीनारायण संप्रदाय के संत की मौजूदगी में इन सभी (170 परिवार) लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की है।
अग्निवीर हिंदू संगठन ने कही ये बात
अब इन 170 परिवारों को हिन्दू धर्म में लौटाने वाले अग्निवीर हिंदू संगठन का कहना है कि इन वापसी करने वाले लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी। ये सहायता जरूरी चीजों की होगी। आगे संगठन ने कहा की जिस तरह से इन लोगों ने घर वापसी की है ठीक उसी तरह दूसरे लोगों की भी वापसी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस इलाके से ये लोग हैं वहां, बीते कई सालों से धर्म परिवर्तन की प्रवृत्तियां जारी है। इसी कारण इन आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों द्वारा क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया गया था। अब इन क्रिश्चियन धर्म को अपना चुके लोगों की घर वापसी भी लगातार हो रही है। अग्निवीर संगठन द्वारा इन 170 लोगों के क्रिश्चियन से हिन्दू धर्म में लौटने के लिए शुद्धिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गौरतलब हो कि ये संगठन अब तक दक्षिण गुजरात में 9000 से अधिक परिवारों की हिंदू धर्म में वापसी करना चुका है।