newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: 180 किलो का फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, इस वजह से करता था वर्दी का इस्तेमाल

Uttar Pradesh: कई बार ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं जब कुछ लोगों द्वारा अपनी जरूरतों के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया हो। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला देश के उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां, 23 साल एक युवक इंस्पेक्टर बनकर गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का काम कर रहा था।

नई दिल्ली। सरहद पर जवान और देश में पुलिस लोगों की सुरक्षा को अपना पहला कर्तव्य मानती है। पुलिस 24 घंटे, सातों दिन हमारी सुरक्षा में जुटी रहती है। भले ही कोई त्योहार आए या फिर उनके परिवार का खास दिन…देश की सुरक्षा के आगे ये अपने सभी सपनों को खत्म कर देते हैं। वैसे तो पुलिस की जितनी तारीफ की जाए वो कम है लेकिन कुछ एक ऐसे भी पुलिसवाले हैं जो वर्दी का नाम खराब करते हैं। कई बार ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं जब कुछ लोगों द्वारा अपनी जरूरतों के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया हो। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला देश के उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां, 23 साल एक युवक इंस्पेक्टर बनकर गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का काम कर रहा था।

पुलिस ने गुप्त के आधार पर दबोचा

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रहा युवक गाजियाबाद का ही रहने वाला है। वो रात के अंधेरे में इंस्पेक्टर की वर्दी पहन करकर हाईवे पर पहुंच जाता था और गाड़ियों को रोक-रोककर चैकिंग के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से इस बारे में जानकारी मिली थी कि टूंडला की राजा ताल चौकी के जरौलीकला मोड़ पर एक इंस्पेक्टर द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकेश यादव नाम के फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने ये भी बताया है कि उसका वजन 180 किलो है।

 

 

टोल से बचने के लिए बना फर्जी इंस्पेक्टर

जब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में बताया कि उसने टोल बचाने के लिए फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखा था। फिर उसकी ये लत बन गई और वो फर्जी इंस्पेक्टर बनकर उगाही करने लगा। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पूरे मामले पर सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से एक एटीएम कार्ड, पैनकार्ड, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड के साथ ही एक गाड़ी बरामद हुई है।