newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर 2 FIR, 10 शिकायत, पहली बार सामने आया WFI के पूर्व अध्यक्ष खिलाफ FIR का ब्योरा

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर में यौन शोषण और छेड़छाड़ के कम से कम 10 मामलों की शिकायत दर्ज की है। इस एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है। वो कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में बताए जा रहे है। बता दें कि 28 अप्रैल को दर्ज 2 एफआईआर में 7 विक्टिम है।

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा चारों तरफ हैं। बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों की लड़ाई को लेकर आज कुरुक्षेत्र में महापंचायत होने जा रही है। जिसमें किसान नेता इस मामले पर आगे की रणनीति तय करेंगे। इतना ही नहीं महिला पहलवानों के मसले पर राष्ट्रपति से भी मुलाकात का प्लान है। इससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरपुर में किसानों की महापंचायत हुई थी। इस बीच पहली बार पहलवानों की तरफ से बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज FIR का ब्योरा सामने आया है। इस डिटेल्स से खुलासा हो रहा है कि पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर कौन-कौन से संगीन आरोप लगाए है। पहलवानों ने ये आरोप कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दर्ज करवाई है और उसकी के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को 2 एफआईआर दर्ज की।

wrestlers protest

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर में यौन शोषण और छेड़छाड़ के कम से कम 10 मामलों की शिकायत दर्ज की है। इस एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है। वो कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में बताए जा रहे है। बता दें कि 28 अप्रैल को दर्ज 2 एफआईआर में 7 विक्टिम है। एक विक्टिम जो नाबालिग बताई जा रही है। जिसमें नाबालिग के पिता की शिकायत पर पॉक्सो की एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी FIR 6 विक्टिम की है। लेकिन एफआईआर में टोटल घटनाओं का जिक्र किया है वो 10 से ज्यादा है। इसमें ऐसे तीन बातों का भी जिक्र है जो कि देश के बाहर की है।

इस शिकायत में टच करना, कमरे में जबरदस्ती खींचा, झांसा देकर गले लगाया, गलत इरादे से छुना, गलत इरादे से कंधे को पकड़ा, तस्वीर लेने के बहाने छुआ शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में बृजभूषण सिंह पर 2 FIR दर्ज की। एक में पॉक्सो की धारा लगाई, जबकि दूसरे में 354  ए, 354डी और 34 की धारा लगाई।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरे ऊपर एक भी आरोप सिद्ध हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। इसके लिए किसी को कहना नहीं पड़ेगा। आज भी मैं अपनी उसी बात पर कायम हूं।